शिवपुरी। जब नगर पालिका हमारी है, तो नालियां साफ़ करने की ज़िम्मेदारी भी हमारी है। कल नाली साफ़ तो कर ली है। मलवा अभी सुरक्षित रखा है, टूटी सड़कें, फूटी और फैलती हुई नल लाइनें, कचरे के ढेर ये भी साफ़ करने हैं। जल्द ही साहस जुटा कर ये कार्य भी सम्पन्न करना है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत यदि किसी सरकारी विभाग, राजनैतिक दल, तथाकथित समाजसेवी संस्थाओं ने अपना कोटा पूरा नहीं किया है तो निवेदन है कि हमारा वार्ड आपके लिए एक बेहतर मंच है। हमारा वार्ड आपको हर प्रकार की सफ़ाई के अवसर उपलब्ध कराता है भरी हुई नालियां, सड़कों पर फैलता हुआ गन्दा पानी, टूटी नल पाईप लाईन, हाकने के लिए सूअरों का दल आदि ये अवसर 24X7 उपलब्ध हैं।
विशेष ऑफ़र पहले आएं-पहले पाएं:
🔹 होली चौक पर वाहन से उतर कर जूतों में बिना कीचड़ लगे गली के आख़िरी छोर पर पहुंचने वाले जन प्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी को श्रीफल व पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया जावेगा।
🔹 फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि सोश्ल साइट पर आपके प्रयासों को प्रचारित करने की ज़िम्मेदारी हमारी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें