
धमाका खास खबर: सिंघम ने पूछा बच्चों से कौन कौन बनेगा पुलिस ? कोई बच्चा पुलिस, तो कोई फौजी और डॉक्टर बनने में जुट गया, देखिए वीडियो
शिवपुरी। किसी भी व्यक्ति का आचरण बच्चों के दिल में जगह बनाने में सहायक होता है। फिर वह व्यक्ति पुलिस वाला ही क्यों न हो, शायद नगर के ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव जिन्हे धमाका ने प्यार से सिंघम नाम दिया है, वे बच्चों के कितने करीब हैं ये बात आज प्रत्यक्ष देखने को मिली। खबर उल्लेखनीय भी इसलिए बनी की सिंघम अक्सर स्कूल बसों को रोककर उनकी चेकिंग करते हैं, दस्तावेज से लेकर सुरक्षा मानकों की बातचीत करते हैं, वाबजूद इसके वे स्कूली बच्चों के हीरो बन गए हैं, तो शायद इसलिए की बच्चे कोमल ह्रदय होते हैं उन्हें मालूम हो गया हैं की सिंघम अंकल उन्हीं की सुरक्षा को लेकर बार बार बसों को रोकते हैं जिससे उन्हें आराम से बैठकर स्कूल आने जाने को मिलता हैं। स्टाफ वर्दी में और वाहन संभालकर चलाता हैं, सर्दी में कोई बस का कांच फूटा नहीं रहता, शायद इसलिए बच्चे जो वर्दी को देखकर डरते हैं वे सिंघम अंकल से हाथ मिलाते हैं, उन्हे प्यार भी करते हैं। खुद दो छोटे बच्चों के पिता रणवीर सिंह एक अच्छे इंसान हैं। खैर तो आइए बताते हैं की मंगलवार की सुबह क्या हुआ। दरअसल आज रेलवे क्रासिंग पोहरी रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया था। स्कूल बसें चेक की जा रही थी। इन्हीं बसों में बैठे मासूम बच्चों से जब सिंघम ने पूछा की बताओ कौन कौन बड़े होकर पुलिस बनना चाहता हैं। तो बच्चों में जैसे होड़ लग गई और पूरी बस में आवाजें सुनाई देने लगीं। ध्यान से सुना तो पता लगा की कोई पुलिस, तो कोई फौजी और तो और कोई बच्चा डॉक्टर बनने में जुट गया। आप इस रोचक मामले का जरा वीडियो तो देखिए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें