शिवपुरी। पिछले महीने जबलपुर में पश्चिम मध्य रेल की जोनल उपभोक्ता सलाहकार समिति की सम्पन्न हुई बैठक में उठाए गए बिंदुओं पर कृत कार्यवाही से रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय ने समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धैर्यवर्धन को लिखित तौर पर अवगत कराया है जिसके अनुसार शिवपुरी के तीर्थ यात्रियों को कामाख्या जाने केे लिए नई रेलगाड़ी मिलने की संभावना बढ़ गई है।
महाप्रबंधक कार्यालय से जारी पत्र क्रमांक सं पमरे/मुख्या/108/ जैडआरयूसीसी/18वी बैठक के अन्तर्गत दी गई जानकारी के अनुसार कोटा से गुना शिवपुरी ग्वालियर इटावा हो कर कामाख्या डिब्रूगढ़ आसाम तक की यात्रा के लिए नई गाड़ी के परिचालन का प्रस्ताव अखिल भारतीय समय सारणी सभा 2022 में दे दिया गया है जिसकी स्वीकृति प्रतीक्षित है ।
बहुत जल्द शिवपुरी से प्रयाग तीर्थ को जाने के लिए भी एक गाड़ी को नियमित किया जाएगा।
पश्चिम मध्य रेल के उप महाप्रबंधक (सा) एवं सचिव क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति अनुराग पांडे द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में नई गाड़ियों के स्टॉपेज एवं प्लेटफार्म सुविधाओं को देने का उल्लेख किया है
धैर्यवर्धन ने इटावा या भिंड से भोपाल हेतु रात्रिकालीन नई गाड़ी चलाए जाने की मांग की थी जिस पर रेलवे का मत है कि वर्तमान ट्रैफिक की ओवरलोड को देखते हुए इटावा से निशातपुरा तक परिचालन प्रस्तावित किया जा सकता है जो भविष्य में भोपाल से इटारसी तक बढ़ा दिया जाएगा
जेडआरयूसीसी के सदस्य धैर्यवर्धन निशातपुरा के बजाय बैरागढ़ तक इस प्रस्तावित रेलगाड़ी को ले जाने के लिए पुनः पत्र लिखेंगे ।
ग्वालियर फास्ट पैसेंजर 51882 हालांकि अभी परिचालन में नहीं है परंतु उसे शिवपुरी से मथुरा में परिवर्तित करने का सुझाव उत्तर मध्य रेलवे को प्रेषित कर दिया गया हैै ।
धैर्यवर्धन द्वारा बताया गया कि
शिवपुरी में चल रही अनेक रेलगाड़ियां चूंकि भारतीय रेल के अलग-अलग जोन के द्वारा संचालित हैं इसलिए इंदौर से चंडीगढ़ एवं इंदौर से अमृतसर रेल को प्रतिदिन चलाए जाने हेतु यह जन हितेषी सुझाव पश्चिम रेलवे को भेजा गया है । इसी प्रकार ग्वालियर से पुणे रेल गाड़ी को नियमित किए जाने हेतु लिखित प्रस्ताव उत्तर मध्य रेलवे को प्रेषित कर दिया गया है ।
महाप्रबंधक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस को कोलारस एवं बदरवास रेलवे स्टेशन पर ठहराव का प्रस्ताव अखिल भारतीय समय सारणी सभा 2022 में प्रस्तावित कर दिया च जाने की मांग पर महाप्रबंधक कार्यालय ने बताया कि अतिरिक्त नई रेक के प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
कूनो से निकटतम रेलवे स्टेशन शिवपुरी है इस कारण से रेलवे के विभिन्न जोन से संचालित गाड़ियों को शिवपुरी स्टेशन से होकर परिचालित करने का प्रयास किए जा रहे हैं।
शिवपुरी रेलवे स्टेशन को वाइल्डलाइफ पार्क के अनुसार डिजाइन और विकसित करने के लिए लिखित उत्तर में कहा गया है कि क्योंकि यह विषय नीतिगत है अतः इसका निराकरण उचित स्तर पर किया जाएगा तदनुसार प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है .
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जेडआरयूसीसी के सदस्य धैर्यवर्धन ने कहा कि शिवपुरी के नागरिकों को ट्रेन संबंधित जानकारी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दोनों प्लेटफार्म पर प्रस्तावित कोच गाइडेंस सिस्टम लगाने के कार्य का टेंडर 28 सितंबर 2022 को जारी कर दिया गया है । शीघ्र ही दोनों प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, सिंगल लाइन एट-ए- ग्लास एवं जीपीएस घड़ी लगाने की कार्य प्रक्रियाधीन है बहुत जल्द यह कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें