Shivpuri शिवपुरी। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी की स्वयंसेविका शिवानी शर्मा आगामी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी। इसके पूर्व आयोजित हुए शिविर में सहभागिता कर शिवानी शिवपुरी आई। जानकारी देते हुए रासेयो जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने बताया कि इस शिविर में जीवाजी विश्वविद्यालय से 2 छात्र एवं दो छात्राओं का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ था इसमें से शिवपुरी की शिवानी शर्मा भी शामिल थी। यह शिविर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया था। इस शिविर का उद्देश्य आने वाले गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 के लिए बच्चों को चयनित करना था इस शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा स्वयं सेवकों को परेड प्रशिक्षण एवं उन्हें सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रदर्शित कर चयनित होना था शिविर में चयन करने हेतु भारत सरकार द्वारा चयन समिति का गठन किया गया था जिनके द्वारा शिविरार्थियों कि गतिविधियों के आधार पर चयन किया गया। शिवपुरी जिले के लिए यह बड़े ही गौरव का विषय है कि इसमें शिवानी शर्मा का चयन हुआ जैसा की विधित है राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न शहरों में डॉ एसएस खंडेलवाल जिला संगठक के मार्गदर्शन में विभिन्न स्वयंसेवकों को चयनित कर भेजा जाता रहा है एवं उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाता है। शिवानी शर्मा ने पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में भी सहभागिता की है।साझा किए अनुभव
शिवपुरी लौटने के पश्चात शिवानी शर्मा ने अपने सर्टिफिकेट एवं अनुभवों को जिला संगठक के साथ साझा किया और उन्होंने उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। शिवानी की इस उपलब्धि पर पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर महेंद्र कुमार कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पल्लवी शर्मा ने बधाई दी। साथ ही सौरभ भार्गव, पीयूष जैन , आदर्श जैन, प्रद्युम्न गोस्वामी, आयांश शर्मा, आकाश धाकड़, हर्षिता मिश्रा, तानिया शिवहरे सहित अनेक स्वयंसेवकों ने बधाई देते हुए शिवानी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें