Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: Constitution Day celebrated at Bhopal Division भोपाल मण्डल पर मनाया गया संविधान दिवस

रविवार, 27 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल
भोपाल।  Constitution Day celebrated at Bhopal Division भारतीय संविधान के 73 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज 26 नवम्बर 2022 को सम्पूर्ण भोपाल मण्डल पर संविधान दिवस मनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गए।
 इस अवसर पर मण्डल कार्यालय में आयोजित मुख्य  कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर नें भारतीय संविधान की उद्देशिका (हम, भारत के लोग, भारत को [एक संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य] बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को: सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और [राष्ट्र की एकता और अखंडता] सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर  अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई० (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह  विक्रमी) को एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं), का वाचन किया। भोपाल रेल मण्डल में जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। आज भोपाल मण्डल पर आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, यह हम सबके लिये गर्व का दिन है।





कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129