
धमाका खास खबर: Lado, born after the son in the Upadhyay family, came home with drums and cards उपाध्याय परिवार में बेटे के बाद जन्मी लाडो, ढोल ताशों के साथ आई घर, दादी ने तिलक कर उतारी आरती, खुशी में जमकर नाचे घर के सद्स्य
Shivpuri शिवपुरी। नगर में एक लाडो के जन्म पर शुक्रवार को जमकर आतिशबाजी चली, ढोल नगाड़े बजे, ग्रह प्रवेश के पहले परिवार के नए सदस्य का आरती उतार तिलक कर स्वागत किया गया। उसके नन्हे कदम महावार लगाकर घर में पड़े। इतना ही नहीं घर के सदस्यों ने मिष्ठान वितरित कर जमकर डांस भीकिया। वैसे तो अब ये खबर नई नहीं हैं लेकिन खास बात ये हैं की इस लाडो के जन्म से पहले कुछ साल पहले बेटे ने जन्म लिया हैं लेकिन जब दूसरी बार में बेटी का जन्म हुआ और उसकी खुशी ठीक बेटे के जन्म की तरह सेलिब्रेट की गई तो ये बात उल्लेखनीय हो गई।दरअसल नगर के शिव कॉलोनी निवासी शिक्षक सतीश उपाध्याय के बड़े बेटे अमित पूजा उपाध्याय के घर चंद रोज पहले 21 नवंबर को बेटी का जन्म हुआ। आज जब पीपुल्स केयर हॉस्पिटल से पूजा को घर लाया जाना था तो बिटिया के घर आगमन से पहले ढोल, ताशे, आतिशबाजी के इंतजाम किए गए। परिवार के सभी सद्स्य उत्सुकता से बिटिया के खास गृहप्रवेश के लिए तैयार थे। हुआ भी यही और ढोल बजाकर बिटिया घर तक लाई गईं। उनकी बड़ी दादी चिरोंजी देवी ने लाडो को तिलक कर आरती उतारी। फिर छोटी दादी मनोरमा उपाध्याय ने उसके महावार लगे पैरों से गृह प्रवेश कराया। इस यादगार पलों में अमित उपाध्याय, छोटे भाई मेजर सुमित उपाध्याय के साथ नवागत बिटिया के भाई गिहान उपाध्याय सभी ने मिलकर खुशी में जमकर डांस किया। नगर में एक बेटे के बाद जन्मी लाडो के घर आगमन पर इस तरह हुए आतिशी स्वागत की मुक्त कंठ से सराहना की जा रही हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें