Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने कहा, परमार्थ की प्रेरणा अम्मा महाराज से मिली, मंगलम संस्था के दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर में बतौर मुख्यातिथि हुईं शामिल

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री एवम शिवपुरी के विकास के लिए कृत संकल्पित श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को शिवपुरी में मंगलम संस्था की तरफ से आयोजित दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर में कहा की उन्हें दूसरों की मदद करने की प्रेरणा अम्मा महाराज राजमाता विजया राजे सिंधिया से मिली, जिनके जीवन में परमार्थ सबसे अहम था और राजनीति महज सेवा का माध्यम रहा। यही बात मेरे बड़े भाई केलाशवासी माधव राव सिंधिया में भी थी। कहा जाए तो ये डीएनए हैं जो निरंतर सेवा करने की प्रेरणा देता रहता हैं। उन्होंने कहा की वैसे तो इस तरह के आयोजन में भाषण की कोई आवश्यकता नहीं होती लेकिन जब मंगलम ने एक साथ 142 लोगों को दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया हैं और आज जिन दिव्यांगजनों को उपकरण और सहायक उपकरण दिए जा रहे हैं उनसे दिव्यांगजनों की जिंदगी आसान होगी। वह चलने फिरने में समर्थ होंगे और नई जिंदगी की शुरुआत कर सकेंगे।
उन्होंने कहा की मंगलम संस्था की छोटी सी टीम ने मेरी शिवपुरी के लिए कितना बड़ा काम किया हैं ये सोचकर मुझे बेहद सुखद अनुभव हो रहा हैं। पूरी टीम को दिल से बधाई देती हूं। उन्होंने नारायण सेवा संस्थान उदयपुर को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने दिव्यांगों के लिए कृतिम अंग तयार किए। 
मुझे भी इनकी सेवा का मौका दीजिए
श्रीमंत ने कहा की मंगलम ने इन सभी को उपकरण प्रदान किए। अब ये नई शुरुआत करेंगे। इनके नए जीवन में मेरी निधि से कुछ मदद हो सके तो मुझे खुशी होगी। उन्होंने मंगलम के पदाधिकारियों से कहा की मुझे सूची भिजवा दीजिए। जिससे सीधे इनके खातों में राशि आ सकेगी। आगे भी उन्होंने मदद की बात कही। कार्यक्रम में बचपन से चलने बोलने में असमर्थ एक हैं परिवार के बालक से उन्होंने मुलाकात की और उनकी मां की मदद की इच्छा जाहिर की। ऐसे कई दिव्यांगजन और उनके परिजन कार्यक्रम में उपस्थित थे श्रीमंत सिंधिया ने उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
अजय खेमरिया ने दी अहम जानकारी
कार्यक्रम का पूरी कुशलता से शानदार संचालन अजय खेमरिया ने किया। जिन्होंने श्रीमंत के बड़े भाई कै माधवराव सिंधिया से लेकर सिंधिया परिवार की सियासत में सर्वोच्च अहमियत के सूत्र को जनसेवा बताया और कहा की सदियों से यही जनसेवा करना और भूल जाना जन जन को याद रहता हैं। खेमरिया ने  मंगलम के फिजियोथेरेपी सेंटर को प्रदेश के दो सर्वश्रेष्ठ केंद्रों में शामिल होने की जानकारी दी। साथ ही सचिव राजेंद्र मजेजी ने बताया की इस केंद्र के भवन के लिए राशि मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने ही छह लाख प्रदान की थी। उन्होंने कुछ साल पहले की यादों के माध्यम से श्रीमंत की खूबियों से उपस्थितजनों को परिचित कराया। 
मंगलम संस्था में दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए 
श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को शिवपुरी भ्रमण के दौरान कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। शुरुआत कुछ परिवारजनों के बीच जाकर की। मंगलम में उपकरण वितरित किए तो वहीं कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अक्षय सिंह के साथ समीक्षा बैठक ली। जबकि शिवपुरी झांसी रोड निर्माण का निरीक्षण किया। इसके पहले दोपहर में नगर की दिव्यांग हितार्थ मंगलम संस्था द्वारा आयोजित दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर में भाग लिया। संस्था के पदाधिकारी अजय खेमरिया ने मंगलम संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीजेपी नेता मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, अशोक कोचेटा, राकेश गुप्ता, भरत अग्रवाल, राम शरण अग्रवाल, दीपक गोयल, राजीव श्रीवास्तव, एसकेएस चौहान, महेश श्रीवास्तव, भोला जैन, जिनेंद्र जैन, पत्रकार एवम मंगलम के आजीवन सदस्य विपिन शुक्ला, संजीव बांझल, रंजीत गुप्ता, शंकर शिवपुरी, मंगलम के विकास शर्मा, हेमंत भार्गव सहित नारायण संस्थान उदयपुर के सद्स्य मोजूद थे। 
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा
शिवपुरी में मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गांव की जो सड़कें खराब अवस्था में है उनकी मरम्मत कराई जाए। उनके द्वारा भ्रमण के समय ग्रामीणों द्वारा जो समस्या बताई जाती है उन आवेदनों का निराकरण समय सीमा निर्धारित करके करें। उन्होंने शिवपुरी जनपद सीईओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि विधानसभा क्षेत्र में गांव में जो भी निर्माण कार्य लंबित हैं जिनकी स्वीकृति हो चुकी है उन कार्यों को जल्दी प्रारंभ करें और इसकी सूचना कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं। इसके अलावा शहर में हो रहे अतिक्रमण पर चर्चा की और एडीएम एसडीएम और नगर पालिका सीएमओ को टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्देश देते हुए कहा कि टीम भ्रमण करें। जहां कहीं अतिक्रमण है उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, डीएफओ मीना मिश्रा, एडीएम विवेक रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129