शिवपुरी में ईस्टर्न हाइट्स के बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा बाल दिवस को एक अनूठे तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्रीमती नीलम अरोरा एवं सुबोध अरोरा जी एवं प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता जी द्वारा बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी गई । इस दिन देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी चाचा नेहरू को याद किया गया एवं माल्यार्पण कर रैली को हरी झंडी दिखाई गई। स्कूली छात्र छात्राओं ने तात्या टोपे उद्यान में शहर को स्वच्छ व पॉलिथीन मुक्त बनाने हेतु नृत्य अभिनय करते हुए एवं गीत, कविताओं के माध्यम से शहर को स्वच्छ बनाने हेतु सुंदर प्रस्तुतियां दी। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा तात्या टोपे उद्यान से कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक तक एक अनुशासित रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में ईस्टर्न हाइट के साथ हैप्पी डेज स्कूल एवं गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं भी शामिल हुए। इन छात्र छात्रों द्वारा शहर वासियों को पॉलिथीन का उपयोग न करने का अनुरोध किया गया एवं कपड़े सेनिर्मित बैग वितरित किए गए । इस अवसर पर इनरव्हील, रोटरी क्लब एवं शिवपुरी लेडीज क्लब के सदस्यों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया एवं छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें