
शिवपुरी झांसी फोरलेन स्थित करई गंगोरा के निकट एक भूसे से भरी ट्रॉली में आग भड़क गई
शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन स्थित करई गंगोरा के निकट एक भूसे से भरी ट्रॉली में आग भड़क गई। जेसे ही चालक को लोगों ने ट्रॉली के भूसे से आगधुआं निकलने की जानकारी दी उसने सड़क पर ही ट्रॉली खड़ी की और दमकल को सूचित किया। नपा की दमकल समय पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। ट्रैफिक एक तरफ से निकालना पड़ा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें