पप्पू पार्षद बोले एक लाख के लिए टेंडर क्यों
वार्ड चार के क्रियाशील पार्षद संजय गुप्ता पप्पू ने नपा सीएमओ को आड़े हाथ लेते हुए कहा की वे कार्यालय नहीं आते। जब शामको सभी कर्मचारी घर चले जाते हैं तब वे चाय पीने आते हैं। वार्डों में कोई काम नहीं हो रहा। जो काम बीते एक साल से एकलाख के नोट शीट पर होते थे अब सीएमओ उनके टेंडर की बात करते हैं। आखिर नया कानून किसलिए। बैठक वसूली नाम मात्र की आती हैं टेंडर क्यों नहीं किए। राजस्व की हानि हो रही हैं। नगर में झाड़ू नहीं लगती नालियों को साफ नहीं किया जाता। महाराज ने करवाए नामंतरण, अब फिर बंद
नगर के लोग परेशान हैं नामांतरण नहीं हो रहे। हमारी महाराज साहब ने नामंत्रण करवाए थे तब हुए थे अब फिर बंद हो गए जनता परेशान हैं और राजस्व भी नहीं मिल रहा।
सामूहिक इस्तीफा दे देंगे
सीएमओ साहब हम पर गलत फाइल पास करवाने दवाब बनाने के आरोप लगा रहे हैं अगर एक भी फाइल गलत निकले तो हम लोग इस्तीफा दे देंगे।
एमडी ने कहा जेब से करवा रहे काम
नगर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले पार्षद एमडी गुर्जर भी खासे गुस्से में थे। उनका आरोप हैं। नपा कोई काम नहीं करवा रही। सफाई, लाइट, सड़क नाली साफ नहीं हो रही। हम जीतकर आए थे की पार्षद बनेंगे वार्ड का विकास करेंगे लेकिन कोई काम ही नहीं हो रहे। अपनी जेब से रुपए खर्च करके लोगों के काम करवा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें