सीकर। देश भर में ख्यातिनाम खाटूश्यामजी मंदिर 13 नवंबर 2022 रात 10 बजे से अगले आदेश तक भक्तों के लिए बंद रहेगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि फाल्गुन मेले से पहले मंदिर में व्यवस्थाएं बढ़ाईं जाएंगी जिससे भक्तों को आसानी से दर्शन मिल सकेंगे। जब फिर से आदेश निकालें तब ही भक्त मंदिर दर्शनों के लिए आए।
10 को बुलाई गई थी बैठक
खाटूश्याम मंदिर के साथ उस इलाके में व्यवस्थाओं का विस्तार करने के इरादे से जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के साथ 10 नवंबर को मंदिर कमेटी की बैठक ली थी। इसमें मंदिर और आसपास की व्यवस्था बदलने के लिए काम शुरू करने का निर्णय लिया गया। मंदिर में ओसतन करीब 20,000 श्रद्धालु दर्शन करते हैं। सप्ताहांत और अवकाश के दिन अधिक भीड़ रहती है। देवउठनी एकादशी पर खाटूश्याम बाबा का जन्मदिन होता है उस दिन करीब 10 लाख लोगों ने दर्शन किए थे। वहीं आज रविवार के दिन भी खाटू श्याम में पूरे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही। आज यहां करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए।
विस्तार में होंगे ये कार्य
मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों के प्रवेश और निकासी व्यवस्था को बढ़ाने का निर्णय लिया हैं। श्रद्धालुओं की लाइन बढ़ाई जाने के लिए
75 फीट मेला ग्राउंड के बचे हुए हिस्से को शेड से कवर किया जाएगा। साथ ही लखदातार मैदान में सीसी कवर्ड, टीन शेड और स्थायी जिगजैग बनाया जाएगा, एंट्री गेट और एग्जिट गेट पर निशान रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी। मैदान के बाहर एग्जिट गेट पर बड़ा गेट लगाया जाएगा। फतेहाबाद धर्मशाला के सामने रास्ते पर कमेटी सीसी सड़क और कृष्णा सर्किट योजना में बने रेस्ट रूम, टॉयलेट और आवास शुरू किए जायेंगे।
इसलिए गंभीर कदम उठाना पड़ा
खाटूश्याम मंदिर में बीती आठ अगस्त को भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। जिसके बाद मंदिर कमेटी और प्रशासन ने दर्शन व्यवस्थाओं में परिवर्तन करने का निर्णय किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें