
PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की
दिल्ली। मेलबर्न में खेले गए PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। इंग्लैंड ने इस मैच को 2010 के बाद जीतकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल मैच इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान(Pakistan) की टीमों के बीच खेला गया। पाकिस्तान आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में टूर्नामेंट जीतने के बाद इंग्लैंड अब जोस बटलर की कप्तानी में चैंपियन बनी है। पाकिस्तान के हारने पर भारतीय फैंस भी अपनी खुशी जता रहे हैं। पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स का बाढ़ आ गई है। अब भारतीय फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों और समर्थकों को लेकर खुब मीम्स शेयर कर रहे हैं। मीम्स भी ऐसे जिन्हें देखकर आप खुद हंसने से रोक नहीं सकते हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि बेटा की हार हो गई है। वहीं अन्य यूजर्स भी पाकिस्तान को लेकर अजीबो-गरीब ट्रेंड चला रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें