
धमाका बड़ी खबर: फ्लॉमिटर तेज आवाज से निकला, अफवाह उड़ा दी जिला अस्पताल में फटा सिलेंडर, मची भगदड़, कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश के साथ जिस हाल में थे जा पहुंचे अस्पताल, ऑक्सिजन सिलेंडर के ढक्कन से हुई महिला गार्ड मामूली घायल
शिवपुरी। जिला अस्पताल में कुछ देर पहले भगदड़ के हालात बन गए दरअसल किसी ने सिलेंडर फटने की अफवाह उड़ा दी जिससे मरीज और अटेंडर डरकर बाहर जाने लगे। खबर बड़ी थी कलेक्टर अक्षय सिंह को भी मिली तो कलेक्टर सहित एसपी राजेश सिंह जिस हालत में थे पलक झपकते ही अस्पताल जा पहुंचे। देखकर राहत की सांस ली की असल में ऑक्सीजन सिलेंडर का floximitar फ्लोक्सीमीटर वाल्व तेज आवाज से निकला जिसकी आवाज सुनकर किसी ने सिलेंडर फटने की बात कही जो वायरल हुई तो लेने के देने पड़ गए। इधर कलेक्टर के साथ साथ जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर आरबी चौधरी भी जा पहुंचे थे।सिलेंडर का ढक्कन निकलने से महिला गार्ड ममता परिहार को मामूली चोट आई। बाद में सभी ने राहत की सांस ली।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें