घटनाक्रम के अनुसार बड़े कारोबारियों के यहां से कैश एकत्रित कर बैंकों को जमा कराने का काम एक कंपनी करती है। शनिवार व रविवार की बैंक की छुट्टी के बाद प्रतिष्ठानों में एकत्रित कैश काे लेकर कंपनी के कर्मचारी वेन से जयेंद्रगंज के पास संजय काम्पलेक्स के पास वेन से जा रहे थे। जब गली से वेन निकल रही थी तो बाइक पर सवार दो बदमाश आए और वेन को रोक लिया। कट्टे की नोक पर कर्मचारियों से कैश लूट लिया। कर्मचारियों के अनुसार बैग में 1 करोड़ 20 लाख का कैश था। घटना के बादमाश बाइक से भाग निकले। घटनाक्रम के बाद कर्मचारियों ने पुलिस काे सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने से शुरू कर दिए। साथ ही पूरे शहर में चेकिंग व नाकाबंदी करा दी। हालांकि खबर लिखे जाने तक लुटेरों का सुराग नहीं लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें