Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: नगर पालिका की व्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस पार्षद सड़क पर झाड़ू लेकर उतर पड़े, CMO कोठी में कर डाली सफाई, अंबेडकर पार्क, तिकोनिया पार्क भी किए साफ, सीएमओ बोले, दर्ज कराऊंगा केस

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका की व्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस पार्षद सड़क पर झाड़ू लेकर उतर पड़े। विरोध पर आमादा कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा की नपा प्रबंधन की मंशा नगर विकास की नहीं हैं केवल कागजों में  घोड़े दौड़ा रहे हैं। बजट ठिकाने लगाया जाकर धरातल पर सब शून्य हैं। नगरवासी गन्दगी से परेशान हैं उन्हें शुद्ध पानी तक नहीं मिल पा रहा। अध्यक्ष और सीएमओ की आपस में अनबन के चलते नगर की बदहाली के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। यही वजह हैं की शहर में सफाई व्यवस्था भंग होने की बात कहते हुए नगर पालिका परिषद के सभी 10 कांग्रेस पार्षद आज हाथों में झाड़ू और तस्ले उठाकर सफाई करने निकल पड़े।
अभियान की शुरुआत फतेहपुर इलाके से हुई। कांग्रेस पार्षद दल की नेता शशि शर्मा के साथ पहुंचे 10 पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ शैलेश अवस्थी पर नगर में साफ सफाई व्यवस्था बेकार होने के आरोप लगाए और कांग्रेसी वार्डों में जान बूझकर सफाई न किए जाने की बात कही। उसके बाद हाथों में झाड़ू और तस्ले उठाकर खुद सफाई करने भिड़ गए। इस दौरान फतेहपुर के अंबेडकर पार्क को साफ किया। उसके बाद सड़कों पर भी झाड़ लगाई जिसके बाद तिकोनिया पार्क में सफाई की।




CMO कोठी के परिसर में लगाई झाड़ू
 तिकोनिया पार्क के बाद सभी दस पार्षद सीएमओ शैलेश अवस्थी की कोठी में प्रवेश कर गए।
बताया जा रहा हैं की अवस्थी घर में ही थे। पार्षदों ने उन्हें
आवाज दी। नारे लगाए फिर कोठी परिसर साफ कर डाला। जो पार्षद सफाई करने निकले थे उनमें वार्ड 4 के पार्षद संजय गुप्ता पप्पू,  मोनिका सीटू सरैया वार्ड नंबर 6, दल की नेता शशि आशीष शर्मा वार्ड क्रमांक 34, एमडी गुर्जर वार्ड क्रमांक 36, मक्खन आदिवासी वार्ड नंबर 16, ममत धाकड़ वार्ड नंबर 15, गोमती अशोक खन्ना वार्ड नंबर 32, निर्मला सेन वार्ड क्रमांक 2, निषाद आरिफ खान वार्ड क्रमांक 24, कमल शाक्य वार्ड नंबर 30 शामिल थे।


सीएमओ बोले दर्ज कराऊंगा केस 
सीएमओ कोठी के अंदर घुस कर सफाई करने से नाराज सीएमओ शैलेश अवस्थी ने मीडिया कर्मियों को धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि पार्षदों के साथ जो भी मीडिया कर्मी फोटो खींचने के लिए आए थे उनके विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस में आवेदन देने जा रहा हूं। जिस पर मीडिया कर्मियों का कहना है कि मीडिया अपना काम करती है। जिस जगह भी इस तरह के आयोजन होते हैं मीडिया उन्हें कवर करती है यह कोई नई बात नहीं है। इसलिए मीडिया किसी से नहीं डरती अपना काम कर रही है और सीएमओ को जो करना है वह पार्षदों के विरुद्ध कराएं। कुल मिलाकर पूरा मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। यह मामला शुक्रवार की सुबह शहर में चर्चा का वायस बन गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129