CMO कोठी के परिसर में लगाई झाड़ू
तिकोनिया पार्क के बाद सभी दस पार्षद सीएमओ शैलेश अवस्थी की कोठी में प्रवेश कर गए। बताया जा रहा हैं की अवस्थी घर में ही थे। पार्षदों ने उन्हेंआवाज दी। नारे लगाए फिर कोठी परिसर साफ कर डाला। जो पार्षद सफाई करने निकले थे उनमें वार्ड 4 के पार्षद संजय गुप्ता पप्पू, मोनिका सीटू सरैया वार्ड नंबर 6, दल की नेता शशि आशीष शर्मा वार्ड क्रमांक 34, एमडी गुर्जर वार्ड क्रमांक 36, मक्खन आदिवासी वार्ड नंबर 16, ममत धाकड़ वार्ड नंबर 15, गोमती अशोक खन्ना वार्ड नंबर 32, निर्मला सेन वार्ड क्रमांक 2, निषाद आरिफ खान वार्ड क्रमांक 24, कमल शाक्य वार्ड नंबर 30 शामिल थे।
सीएमओ बोले दर्ज कराऊंगा केस
सीएमओ बोले दर्ज कराऊंगा केस
सीएमओ कोठी के अंदर घुस कर सफाई करने से नाराज सीएमओ शैलेश अवस्थी ने मीडिया कर्मियों को धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि पार्षदों के साथ जो भी मीडिया कर्मी फोटो खींचने के लिए आए थे उनके विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस में आवेदन देने जा रहा हूं। जिस पर मीडिया कर्मियों का कहना है कि मीडिया अपना काम करती है। जिस जगह भी इस तरह के आयोजन होते हैं मीडिया उन्हें कवर करती है यह कोई नई बात नहीं है। इसलिए मीडिया किसी से नहीं डरती अपना काम कर रही है और सीएमओ को जो करना है वह पार्षदों के विरुद्ध कराएं। कुल मिलाकर पूरा मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। यह मामला शुक्रवार की सुबह शहर में चर्चा का वायस बन गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें