शिवपुरी। यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी में 12 दिवसीय निर्देशन सत्र का आयोजन हुआ जिसमें समापन सत्र में पुलिस अधीक्षक ने शामिल होकर छात्रों को नैतिकता की शिक्षा दी।यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी संस्थान द्वारा 2022-26 सत्र में प्रवेश लेने वाले इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को संस्थान में होने वाली सभी गतिविधियों से अवगत कराने विशेष सत्र का आयोजन किया गया, यह सत्र 31 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चला।
सत्र में विशेष रूप से शैक्षणिक सत्र में घटित होने वाली गतिविधियों, विभिन्न आयामों से छात्रों को अवगत कराने का कार्य किया गया। सत्र के दौरान महाविद्यालय द्वारा अपने क्षेत्र में शोभनीय कार्य करने करने वाले विभिन्न अतिथियों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रूप से आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की श्रंखला में अंतिम दिन शामिल हुए शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने छात्र छात्राओं को कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखते हुए बताया कि कैसे छात्र अपने जीवन में करियर का चयन करें, कैसे वह अपनी क्षमताओं को बढ़ाएं तथा इस प्रतिस्पर्धा के वातावरण में अपने आपको किस तरह ढाल कर आगे बढ़ें। उन्होंने देश में लोकतंत्र (democracy) के महत्व पर अपने विचार रखते हुए छात्रों की भूमिकाओं के बारे में बताया कि किस तरह हम लोकतंत्र में किसी को चुनकर या किसी समस्या के खिलाफ एकजुट होकर देश को विकसित कर सकतें हैं। छात्र जीवन में त्याग की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है, त्याग करने का महत्व उन्होंने गांधी जी का उदाहरण देते हुए छात्रों को समझाया एवं पुलिस अधिकारियों के कर्तव्य और व्यस्तता से भरा उनका जीवन, जीवन में सफलता पाकर भी अपने को सरल व सौम्य बनाए रखने एवं अपनो से जुड़े रहने का महत्व आदि विषयों पर अपने विचार रखे। अंत में छात्रों के मन में उठने वाले प्रश्नों के भी जवाब राजेश सिंह चंदेल जी द्वारा दिए गए।
यह कहा छात्र छात्राओं ने
सत्र के दौरान छात्र स्वयं को काफी उत्साहित महसूस कर रहे थे। इंडक्शन प्रोग्राम से हम सभी छात्रों को शिक्षा एवं शिक्षा से हटकर कई महत्वपूर्ण विषय के बारे में जानने का अवसर मिला।
आज का यह सत्र हम सभी छात्रों के लिए जीवन बदलने वाला साबित होगा। यह कहना था चंचल और साना खान का जो कि कंप्यूटर साइंस में प्रवेश लेने वाली विद्यार्थी हैं। कुछ ऐसा ही कहना था कार्तिक और विक्रम का, की सही दिशा चुनना सबसे महत्वपूर्ण है।
जताया आभार
अंत में कार्यक्रम में शामिल अतिथियों, आयोजकों एवं शिक्षक गणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डायेक्टर प्रो राकेश सिंघाई द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें