शिवपुरी। डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के 6 कराते खिलाड़ी MPSKA राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में भाग लेने पचमढ़ी रवाना हुए।
स्पोर्ट कराते संघ जिला शिवपुरी के महासचिव सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 से 13 नवंबर 2022 को पचमढ़ी में मध्य प्रदेश स्पोर्ट कराते संघ द्वारा सब जूनियर राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है सब जूनियर राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी फिजिकल कॉलेज शिवपुरी से 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर जिला शिवपुरी की कराते टीम 10 नवंबर को बस स्टैंड से झांसी और झांसी से ट्रेन से पचमढ़ी रवाना हुई प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम बालक बालिका वर्ग में यांशिका माहौर ,रिधिमा डांडे, मोक्ष नरवरिया ,प्रज्वल कुशवाह, हर्ष शाक्य ,अथर्व गोयल (हैप्पी डेज स्कूल छात्र )सभी खिलाड़ियों को पचमढ़ी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर जिला खेल अधिकारी शिवपुरी डॉ.के.के.खरे सर, क्रीड़ा भारती शिवपुरी के महामंत्री निखिल श्रीवास्तव सर, हैप्पी डेज स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा मैम, डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी एवं स्पोर्ट् कराटे संघ शिवपुरी से कुलदीप डांडे सर, अध्यक्ष हेमंत गुर्जर ,दीपक श्रीवास ,वरुण झा ,कुलदीप शाक्य ,चंद्रदीप सिंह डांडे,अरुण रजक,समीर प्रजापति ,करण रजक, देव मंडेलिया ,पारस शिवहरे , समीर यादव, राज राठौर सभी ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें