शिवपुरी। मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन एवं अरेना बैडमिंटन क्लब इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में हुआ। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिवपुरी एन.सी बैडमिंटन एकेडमी की 8 साल की सानवी सिंह ने उम्दा प्रदर्शन किया। कोच निखिल चौकसे ने बताया कि अंडर -11 वर्ग के पहले राउंड में इंदौर की आरिशा शर्मा को 15-10 और 15- 8 से पराजित कर टॉप 32 में जगह बनाई।
दूसरे राउंड में सानवी का मुकाबला भोपाल की वैदेही चौधरी से हुआ जिसमें सानवी ने वैदेही को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-14 एवं 15-12 से जीत दर्ज कर मध्य प्रदेश के टॉप 16 एवं मैन ड्रॉ खेलने वाली अंडर -11 वर्ग की शिवपुरी की पहली खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।
प्री क्वार्टर फाइनल में सानवी का मुकाबला इन्दौर की अनन्या शारदा से हुआ जिसमें सानवी 21-8 21-4 से पराजित हुई। शिवपुरी सानवी सिंह का यह पहला मौका था
जब वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई और उनके इस शानदार प्रदर्शन की सराहना मध्य प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों ने एवं खिलाड़ियों ने की।
शिवपुरी के ही अभिराज जैन एवं धनंजय भार्गव का भी प्रदर्शन संतोषजनक रहा यह दोनों खिलाड़ी अंडर 13 वर्ग एवं अंडर 11 वर्ग में खेलें।
इतनी कम उम्र में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना करते हुए शिवपुरी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल ने अपना आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें