ग्वालियर 10 नवंबर । उदभव संस्कृतिक एंव क्रीड़ा संस्थान भारत एंव बेलारूस के बीच सांस्कृतिक संबंधों को स्थापित करने में मुख्य भूमिका अदा करेगा। नई दिल्ली में वाणिज्य भवन में आयोजित भारत एंव बेलारूस की 11वीं बिजनेस फोरम की बैठक बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मकेई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उदभव के सचिव दीपक तोमर शामिल हुए तथा दोनों देशों के बीच संस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किये। बैठक में सुश्री सुमिता डावरा, विशेष सचिव तथा अनुराग जैन सचिव ( उद्योग एवं आंतरिक व्यापार प्रमोशन विभाग भारत सरकार), डा. सरगेई चिजिक ( फर्स्ट डिप्टी चेयरमैन नैशनल अकैडमी आफॅ साइंस,बेलारूस, ईगोर चेरनीआवेस्की ( डायरेक्टर फॉरेन ईमानदारी रिलेशन), ल्यूबोव मायोरोवा ( डायरेक्टर इंटरनेशनल रिलेशन- स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हाइटेक पार्क) मीकालाई बेरिसेविच( डायरेक्टर जनरल नैशनल सैन्टर ऑफ मार्केटिंग, बेलारूस) ने सम्बोधित किया।भारत की ओर से पंकज बजाज ( एम. डी, बजाज इंडस्ट्रीज) शुभाष गोयल ( चेयरमैन स्टिक ट्रेवल ग्रुप) प्रिया रावत (चीफ आपरेटिंग ऑफिसर , इंवेस्ट इंडिया) आदि इस बैठक मे शामिल हुये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें