जिला संयोजक महेन्द्र कुमार दुबे एवम जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सोलंकी ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्वनी कुमार के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर श्री मयंक गुप्ता जी को प्रस्तुत किया। जिसमें ट्रेन गाड़ी संख्या 12198 - ग्वालियर - भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को रात्रि में चलाने और ग्वालियर-गुना के लिये DEMU/ME में चलाये जाने की मांग की। उन्होंने लिखा की जबलपुर जोन अन्तर्गत भोपाल रेल मंडल में शिवपुरी रेलवे स्टेशन है "शिवपुरी जिला मुख्यालय है तथा शिवपुरी में शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क है और 70 KM दूरी पर कूनों TIGER सफारी है। शिवपुरी होते हुये भोपाल जाने वाली गाड़ी संख्या 12198 जो कि दिन में संचालित हो रही है, इस गाड़ी को रात्रि में' SLEEPER कोच के साथ में चलाया जाये और ग्वालियर- गुना के बीच DEMU / MEMU चलाई जाये ताकि शिवपुरी के नागरिकों को दिन में भी रेल यात्रा की सुविधा मिल सके। साथ ही SHIVPURI रेलवे स्टेशन पर Coach Display की व्यवस्था की जावे।
ये दिया ज्ञापन
माननीय रेल मंत्री जी
सपाक्स पार्टी
भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा:: कलेक्टर महोदय, जिला-शिवपुरी (२०५०)
बिषय :- गाड़ी संख्या 12198 - ग्वालियर - भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को रात्रि में चलाने और ग्वालियर-गुना के लिये DEMU/ME] चलवाये जाने बाबत् ।
• महोदय, निवेदन है कि जबलपुर जोन अन्तर्गत भोपाल रेल मंडल में शिवपुरी रेलवे स्टेशन है "शिवपुरी जिला मुख्यालय है तथा शिवपुरी में शिवपुरी मसणा माधव नेशनल पार्क है और 70 KM दूरी पर कूनों' TIGER सफारी है। शिवपुरी होते हुये भोपाल जाने वाली गाड़ी संख्या 12198 जो कि दिन में संचालित हो रही है, इस गाड़ी को रात्रि में' SLEEPER कोच के साथ में चलाया जाये और खालियर- गुना के बीच * DEMU / MEMU चलाई जाये ताकि शिवपुरी के नागरिकों को दिन में भी रेल यात्रा की सुविधा मिल सके।
2- SHIVPURI रेलवे स्टेशन पर Coach Display की व्यवस्था की जावे।
जिला संयोजक महेन्द्र कुमार दुबे
एवम
जिलाध्यक्ष
गजेन्द्र सिंह सोलंकी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें