Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: पार्षद एमडी गुर्जर ने की एसपी से शिकायत, वार्ड 36 में बढ़ रही स्मैक एवं खुलेआम शराबखोरी, रोकिए साहब

मंगलवार, 29 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में जीत का रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले पार्षद एमडी गुर्जर ने शिवपुरी एसपी राजेश सिंह से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि मेरे वार्ड 36 में स्मैक एवं खुलेआम शराबखोरी की घटनाओ में वृद्धि हो गई हैं। झींगुरा स्कूल एवं करौदी के आउट एरिए में जमकर स्मैक पी जा रही है जिसके लिए उपयोग में आने वाले इंजेक्शन एवं सीरिंज की मात्रा से स्मैक के बहुतायत में उपयोग का अंदाजा लगाया जा रहा है। यहां अलग अलग स्थानों पर पुराने स्कूल एवं पुराने भवनों की ओट में दिन भर स्मैक पी जा रही है। वार्ड अंतर्गत करौदी सम्पवेल चौराहे पर जब से देशी एवं विदेशी मदिरा कलारी खुली है इसके बाद से यहां दिन भर सड़क पर ही शराबखोरी चलती है जिससे इस क्षेत्र से गुजरने वाली महिलाओं एवं स्कूली छात्र छात्राओं को काफी परेशानी होती है। करौदी में शिवपुरी जिले के अन्य गांवों में उतारी जा रही कच्ची शराब के पैकिट भी गली गली उपलब्ध है जिससे घर घर में दारू पहुंच गई है और जिससे परिवार में झगड़े आए दिन सामने आ रहे हैं। परिवार भी टूटने की कगार पर हैं। दारू पीकर लोग वार्ड में माहौल कर रहे हैं जिससे बच्चों एवं महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे वार्ड में स्मैक एवं कच्ची दारू के बढ़ते चलने को रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही एवं वार्ड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायें जिससे नशे की प्रवृत्ति पर लगाम सक सके।
ये दिया गया ज्ञापन
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी
विषय :- वार्ड 36 में बढ़ रही स्मैक एवं खुलेआम शराबखोरी की घटनाओं को रोकने बावत्।
महोदय,
मुझ प्रार्थी वार्ड 36 के पार्षद एमडी गुर्जर द्वारा विन्दुवार आवेदन प्रस्तुत है- 4. यह कि प्रार्थी के वार्ड क्र 36 के झींगुरा स्कूल एवं करौदी के आउट एरिए में जमकर स्मैक पी जा रही है जिसके लिए उपयोग में आने वाले इंजेक्शन एवं सीरिंज की मात्रा से स्मैक के बहुतायत में उपयोग का अंदाजा लगाया जा रहा है। यहां अलग अलग स्थानों पर पुराने स्कूल एवं पुराने भवनों की ओट में दिन भर स्मैक पी जा रही है।
2. यह कि प्रार्थी के वार्ड अंतर्गत करौदी सम्पवेल चौराहे पर जब से देशी एवं विदेशी मदिरा कलारी खुली है इसके बाद से यहां दिन भर सड़क पर ही शराबखोरी चलती है जिससे इस क्षेत्र से गुजरने वाली महिलाओं एवं स्कूली छात्र छात्राओं को काफी परेशानी होती है। 
3. यह कि करौदी में शिवपुरी जिले के अन्य गांवों में उतारी जा रही कच्ची शराब के पैकिट भी गली गली उपलब्ध है जिससे घर घर में दारू पहुंच गई है और जिससे परिवार में झगड़े आए दिन सामने आ रहे हैं। परिवार भी टूटने की कगार पर हैं। दारू पीकर लोग वार्ड में माहौल कर रहे हैं जिससे बच्चों एवं महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे वार्ड में स्मैक एवं कच्ची दारू के बढ़ते चलने को रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही एवं वार्ड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायें जिससे नशे की प्रवृत्ति पर लगाम कस सके।
दिनांक 29 नवंबर 2022
प्रार्थी एमडी गुर्जर
महेशसिंह “एम.डी." पार्षद
वार्ड क्रमांक 36
नगर पालिका परिषद

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129