Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: RTO शिवपुरी नहीं कर रहीं CNG पास, ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किए ऑटो, बिना बीमा, पंजीयन सड़क पर भरते मिले कुलांचे

बुधवार, 30 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। नगर में ट्रैफिक पुलिस ने आज सीएनजी से चलने वाले कुछ ऑटो बिना कागजात सड़क पर दौड़ने के फेर में जब्त कर लिए तब पता लगा की ऑटो खरीदने के बाद से कलारबाग स्थित एडवांस ऑटोमोबाइल्स के संचालक ने उनको बीमा और रजिस्ट्रेशन के कागजात ही नहीं दिए जिससे अधूरे कागजात पर ऑटो चलाने पड़ रहे हैं। लेकिन हकीकत ये हैं की शिवपुरी में RTO ने जिले के वाहनों को सीएनजी से चलाने की इजाजत नहीं दी हैं जिसके नतीजे में सैकड़ों ऑटो ही नहीं बल्कि कार और दीगर वाहन बिना पास कराए cng kit लगवाकर दौड़ रहे हैं। अगर कोई हादसा हुआ तो जिमेदारी किसकी होगी। लोगों की माने तो पूरे मध्य प्रदेश में cng kit को आरटीओ पास कर रहे हैं लेकिन शिवपुरी में पर्यावरण और केंद्र सरकार की मंशा के विपरीत वाहन पास नहीं किए जा रहे। जिसके नतीजे में आसमान छूते पेट्रोल के दाम से वाहन चालक बमुश्किल लड़ाई कर पा रहे हैं। 
ऑटो चालकों ने दिया ज्ञापन
चालकों ने पुलिस को लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई। जबकि नियम के अनुसार शो रूम से कागजात पूरे होने पर ही वाहन सड़क पर उतरना चाहिए। इधर ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर यादव ने कहा की हम कानून को हाथ में नहीं लेने देंगे। कल कोई हादसा हुआ तो जिमेदार कौन होगा। 
ये हुई कारवाई
यातायात पुलिस द्वारा आज शहर में सीएनजी ऑटो, जो की बिना बीमा एवं बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। उन पर कार्रवाई की गई है। इसमें खास बात यह है कि डीलर के द्वारा जब भी ऑटो सेल की जाती है तो वह उसी समय उस वाहन का बीमा करा कर ही उसे सेल कर सकता है लेकिन उसके द्वारा बीमा नहीं दिया जा रहा है और वाहनों को सेल किया जा रहा है यह बहुत बड़ी लापरवाही है।
ये दिया आवेदन
प्रति,
श्रीमान नगर निरीक्षक महोदय, पुलिस कोतवाली शिवपुरी जिला शिवपुरी, म०प्र०
विषय :-एडवांस ऑटोमोबाइल्स शिवपुरी द्वारा हमारी ऑटोरिक्शा के बीमा की राशियां प्राप्त करने के बाबजूद हमें बीमा कागजात प्रदान न करने के सम्बन्ध में ।
महोदय,
विषयान्तर्गत निवेदन है कि हम प्रार्थीगण द्वारा एडवांस ऑटोमोबाइल्स, शिव मंदिर टॉकीज के पास कमलागंज शिवपुरी तहसील व जिला शिवपुरी, म०प्र० से ऑटोरिक्शा क्रय किये गये हैं। उक्त फर्म द्वारा हमारे द्वारा क्रय किये गये ऑटोरिक्शा की बीमा राशि प्राप्त कर ली गई है, हमें ऑटोरिक्शा की डिलिवरी दे दी गई है परन्तु बीमा कागजात प्रदान नहीं किये गये है।
यह कि हमें बीमा कागजात प्रदान नहीं किये जाने की वजह यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 29.11.2022 को की गई चैकिंग के समय हमारी वाहनों के बीमा कागजात उपलब्ध नहीं होने की वजह से हमारी वाहनों को जप्त कर लिया गया है तथा हमारे विरूद्ध प्रकरण बना दिया गया है, निकट भविष्य में हम पर जुर्माना अधिरोपित किया जा सकता है।
इस प्रकार फर्म एडवांस ऑटोमोबाइल्स कमलागंज शिवपुरी द्वारा की गई लापरवाही की वजह से हम प्रार्थीगण को मानसिक क्लेश का सामना करना पड़ रहा है, आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है। ऐसी स्थिति में आरोपी फर्म के विरूद्ध यथायोग्य कार्यवाही की जाना एवं हम गरीब प्रार्थीगण को न्याय व राहत दिलवाया जाना न्यायोचित होगा।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि एडवांस ऑटोमोबाइल्स शिवपुरी द्वारा हमारी ऑटोरिक्शा के बीमा की राशियां प्राप्त करने के बाबजूद हमें बीमा कागजात प्रदान न करने से यथायोग्य कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे हम अनावश्यक परेशानियों व क्षति से बच सकें।
आभार सहित





कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129