ऑटो चालकों ने दिया ज्ञापन
चालकों ने पुलिस को लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई। जबकि नियम के अनुसार शो रूम से कागजात पूरे होने पर ही वाहन सड़क पर उतरना चाहिए। इधर ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर यादव ने कहा की हम कानून को हाथ में नहीं लेने देंगे। कल कोई हादसा हुआ तो जिमेदार कौन होगा। ये हुई कारवाई
यातायात पुलिस द्वारा आज शहर में सीएनजी ऑटो, जो की बिना बीमा एवं बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। उन पर कार्रवाई की गई है। इसमें खास बात यह है कि डीलर के द्वारा जब भी ऑटो सेल की जाती है तो वह उसी समय उस वाहन का बीमा करा कर ही उसे सेल कर सकता है लेकिन उसके द्वारा बीमा नहीं दिया जा रहा है और वाहनों को सेल किया जा रहा है यह बहुत बड़ी लापरवाही है।
ये दिया आवेदन
प्रति,
श्रीमान नगर निरीक्षक महोदय, पुलिस कोतवाली शिवपुरी जिला शिवपुरी, म०प्र०
विषय :-एडवांस ऑटोमोबाइल्स शिवपुरी द्वारा हमारी ऑटोरिक्शा के बीमा की राशियां प्राप्त करने के बाबजूद हमें बीमा कागजात प्रदान न करने के सम्बन्ध में ।
महोदय,
विषयान्तर्गत निवेदन है कि हम प्रार्थीगण द्वारा एडवांस ऑटोमोबाइल्स, शिव मंदिर टॉकीज के पास कमलागंज शिवपुरी तहसील व जिला शिवपुरी, म०प्र० से ऑटोरिक्शा क्रय किये गये हैं। उक्त फर्म द्वारा हमारे द्वारा क्रय किये गये ऑटोरिक्शा की बीमा राशि प्राप्त कर ली गई है, हमें ऑटोरिक्शा की डिलिवरी दे दी गई है परन्तु बीमा कागजात प्रदान नहीं किये गये है।
यह कि हमें बीमा कागजात प्रदान नहीं किये जाने की वजह यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 29.11.2022 को की गई चैकिंग के समय हमारी वाहनों के बीमा कागजात उपलब्ध नहीं होने की वजह से हमारी वाहनों को जप्त कर लिया गया है तथा हमारे विरूद्ध प्रकरण बना दिया गया है, निकट भविष्य में हम पर जुर्माना अधिरोपित किया जा सकता है।
इस प्रकार फर्म एडवांस ऑटोमोबाइल्स कमलागंज शिवपुरी द्वारा की गई लापरवाही की वजह से हम प्रार्थीगण को मानसिक क्लेश का सामना करना पड़ रहा है, आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है। ऐसी स्थिति में आरोपी फर्म के विरूद्ध यथायोग्य कार्यवाही की जाना एवं हम गरीब प्रार्थीगण को न्याय व राहत दिलवाया जाना न्यायोचित होगा।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि एडवांस ऑटोमोबाइल्स शिवपुरी द्वारा हमारी ऑटोरिक्शा के बीमा की राशियां प्राप्त करने के बाबजूद हमें बीमा कागजात प्रदान न करने से यथायोग्य कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे हम अनावश्यक परेशानियों व क्षति से बच सकें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें