
धमाका बड़ी खबर: पार्षद पति अनिल बघेल 1 करोड़ 90 लाख के फेर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रेडार पर, खाते में आए रुपए, अनिल के हस्ताक्षर से निकले, आधार से खुला खाता, अनिल बोले फर्जी, एसपी को दिया ज्ञापन
Shivpuri शिवपुरी। कोतवाली की फाइल में नपा चुनाव से पहले तत्कालीन टीआई सुनील खेमरिया के समय से बंद बोतल का जिन्न आखिर मंगलवार 29 नवंबर 2022 को बाहर आ गया। जब खुद पार्षद नीलम बघेल के साथ उनके पति अनिल बघेल एसपी राजेश सिंह के पास पहुंचे और बताया की उनके पीछे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पड़ी हुई हैं। उन्हे नोटिस मिला हैं की उनके खाते में 2014-15 में एक करोड़ नब्बे लाख के लगभग रुपए का लेनदेन हुआ है। बैंक में उनके दस्तावेजों से खाता खुला और फिर टुकड़ों में जमा रुपए टुकड़ों में ही हू बहु हस्ताक्षर से निकाले गए लेकिन यह लेनदेन उन्होंने नहीं किया किसी ने फर्जी तरीके से यह सब किया हैं। इस पर एसपी ने कहा की जांच की जा रही हैं। जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसके अनुसार कारवाई की जाएगी। इधर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उक्त रूपयो के लेनदेन का tex मांग रहा हैं जिसके चलते नोटिस दिया गया। तब अनिल ने एडवोकेट संजीव बिलगईयां से मुलाकात की थी आज एसपी से मिले।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें