
धमाका अजब गजब: एक लड़की को मेला घुमाने लाया युवक, बाकी 4 युवतियों ने देखा तो आपस में टूट पड़ी, इस तरह फटे कपड़े, देखिए वीडियो
Bihar बिहार। अजब गजब बिहार में अजब गजब किस्से देखने और सुनने को मिलते रहते हैं। कभी फर्जी बैंक शाखा स्टाफ के साथ पकड़ी जाती हैं तो कभी कुछ और लेकिन आज का किस्सा कुछ अलग है। दरअसल बिहार में एक बॉयफ्रेंड के लिए 5 लड़कियां आपस में भिड़ गईं। जो बात सामने आई उसके अनुसार एक लड़की को सोनपुर मेला घुमाने जो युवक लाया था, बाकियों ने देखा तो टूट पड़ी। फिर भरे मेले में हाथापाई ऐसी हुई कि कपड़े तक फट गए। जमकर लात घूंसे चले। एक दूसरे पर गालियों की वो बौछार हुई की हमको आवाज म्यूट करनी पड़ी। आप भी जरा लीजिए आनंद।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें