आवश्यक रखरखाव का कार्य किये जाने के कारण नीचे दर्शाये गये समय अनुसार दिनांक 02.01.2023 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
1 सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक डाकबंगला उपकेन्द्र 11 केव्ही न्यूब्लॉक फीडर से जुड़े
न्यूब्लोक, सदर बाजार, टेकरी, वर्धमान शोरूम के आसपास जलमंदिर रोड।
2 सुबह 10 से 12 बजे तक बाणगंगा उपकेन्द्र 11 के.व्ही. सोनचिरैया फीडर
के द्वारकापुरी, नमोनगर, ग्वालियर बायपास इत्यादि आसपास के क्षेत्र।
3. दोपहर 12 से 2 बजे तक चीलौद फीडर के इलाके संजय कालोनी, इदिरा कालोनी, फिजीकल चीलीद इत्यादि आसपास के क्षेत्र।
4. दोपहर 2 से 4 बजे तक शिवपुरी सिटी फीडर
शंकर कालोनी, कोर्ट रोड, सदर बाजार इत्यादि आसपास के क्षेत्र
सहायक यंत्री / प्रबंधक

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें