उन्होंने सोशल प्लेट फार्म पर पोस्ट लिखी। जिसे देखकर राजकुमार राठौर आगे आए। पूरी बात पता की और अपने मित्रों दीपेंद्र ठाकुर, दुर्गेश गौड को साथ लिया और फिर गाय की बछिया को उसकी मां से मिलवा दिया। गौ साला में बछिया की करुण पुकार सुनकर उसकी मां दौड़ी चली आई। इधर दीपेंद्र ठाकुर, दुर्गेश गोड, राजकुमार राठौर के साथ हरीश जी के चेहरे पर संतोष का एहसास नजर आ रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें