द शिवपुरी शटलर अकादमी संचालित करने वाले राष्ट्रीय खिलाडी कोच चिंतन गुप्ता से विशिष्ट गुर सीखे जयंत शर्मा jayant Sharma का premium Badminton league प्रीमियम बैडमिंटन लीग में अवध वारियर्स टीम की ट्रायल के लिए चयन हो गया हैं। बता दें की कोच चिंतन गुप्ता हरिशरण गुप्ता बॉबी के सुपुत्र हैं, जो बैडमिंटन के खुद माहिर खिलाड़ी रहे हैं। अब नई उम्र की प्रतिभाओं को सामने लाने का काम कर रहे हैं। इधर चयनित हुए जयंत शर्मा आप पार्टी के नेता एडवोकेट पीयूष शर्मा के होनहार सुपुत्र हैं। जयंत से बातचीत करने पर उन्होंने इसका श्रेय उनके कोच चिंतन एवं माता पिता को दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें