शिवपुरी। सुनीता शर्मा मास्टर लेबल योगासन स्पोर्टस चैंपियनशिप में फिर गोल्ड मेडल लाई हैं और जिले का नाम रोशन कर दिया हैं। पहली बार राज्य स्तरीय मास्टर लेबल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा भोपाल में दिनाँक 24 दिसंबर 2022 को किया गया था, जिसमें प्रदेश के 100 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया, यह प्रतियोगिता तीन वर्गों, सीनियर - A, सीनियर-B, और सीनियर - C में रखी गई, जिसमें शिवपुरी की पूर्व नैशनल, इंटरनेशनल योग खिलाड़ी सुनीता शर्मा ने सीनियर - B ग्रुप में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया। शिवपुरी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उदयपुर में होने वाली नैशनल योगासन प्रतियोगिता के लिए सुनीता को शुभकामनाएं दीं हैं। शिवपुरी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी जे. पी. शर्मा एवं रोहित आर्य ने बताया कि इसी वर्ष केंद्र सरकार ने योग को खेल के रूप में मान्यता देकर खेल सूची क्रमांक 65 पर शामिल किया है, और शासन की और से नैशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरशन को मान्यता दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें