शिवपुरी। नगर के ख्यातीनाम बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी में विद्यालय के छात्र छात्राओं के विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए मोटिवेशनल लेक्चर प्रोग्राम आयोजन किया । जिसमें बच्चों बच्चों को विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं ने संबोधित किया । इसमें प्रमुख रूप से एचडीएफसी बैंक के जोनल मैनेजर प्रशांत जैन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर में अध्ययन कर रहे नमन शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना में काम कर रहे प्रद्युम्न और शिवानी शामिल थे ।
शिवानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में जानकारी एवं उस के माध्यम से कर्तव्य पथ तक के सफर की संपूर्ण जानकारी स्वयंसेवकों को प्रदान की। नमन ने भी विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए एवं यह स्पष्ट किया कि महाविद्यालय की हर सांस्कृतिक एवं क्रियात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके है । छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रद्युम्न ने भी भविष्य में आने वाली चुनौतियों एवं उनको किस प्रकार अपनी सूझबूझ से सरलता से हल किया जाए इसके विषय में संपूर्ण जानकारी दी और यह भी बताया कि किस प्रकार समाज सेवा मैं भी किस प्रकार रोजगार के अवसर है। लेक्चर के अंत में कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री प्रशांत जैन जी ने भी बच्चों को विभिन्न करियर अपॉर्चुनिटी के विषय में विस्तार से बताया एवं किस प्रकार थोड़े से स्मार्ट वर्क से वे अच्छी फील्ड को चुन सकते हैं इसके विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर जी ने भी बच्चों को संबोधित किया एवं एक अच्छे विद्यार्थी के साथ एक अच्छा मनुष्य बनने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन उपाध्याय एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें