शिवपुरी। 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर आज शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में ऐड्स एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला चिकित्सालय शिवपुरी के डॉक्टर आशीष व्यास, डॉ संकल्प जैन ,एवं संस्था के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव द्वारा डॉ आशीष व्यास, डॉ संकल्प जैन एवं उनकी टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ आशीष व्यास ने कहा की जिले में लगभग 2000 व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव रजिस्टर्ड हैं जो पूर्णता स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं आपने एचआईवी एड्स से बचने के उपाय बताएं।
आपने बताया कि एचआईवी एड्स से खतरा उन लोगों को होता है जो नशे के आदी होते हैं तथा एक ही सिरिंज सुई का आपस में नशे के लिए उपयोग करते हैं , अथवा एचआईवी इनफेक्टेड व्यक्ति द्वारा किसी को रक्त दिया जाना, अथवा असुरक्षित यौन संबंध बनाना अथवा hiv-infected मां से उसके बच्चे को इंफेक्शन हो सकता है।
आपने बताया hiv-infected व्यक्ति को एड्स होने में कई साल लगते हैं जिले में अनेक व्यक्ति ऐसे हैं जो hiv-infected हैं किंतु सही इलाज कराकर वे स्वस्थ एवं अच्छा जीवन जी रहे हैं आपने बताया यदि कोई व्यक्ति hiv-infected है तो उसके साथ परिवार के सदस्यों एवं समाज के सभी लोगों को सद्भावनापूर्णा अच्छा व्यवहार करना चाहिए
डॉक्टर जैन ने टीवी की बीमारी को लाइलाज बीमारी नहीं है बताते हुए कहा कि समय पर जांच कराएं और सही इलाज कराएं
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर आरआर धाकड़ द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें