Responsive Ad Slot

Latest

latest

दिव्यांगता नहीं है कमजोरी का कारण: नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा

गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर रही मुस्कान, लिया प्रतियोगिता में भाग
*चेयर रेस रही आकर्षण का केंद्र 
शिवपुरी। बीआरसी कार्यालय शिवपुरी में आज दिनांक 01.12.2022  को कक्षा 1 से 8 तक के पढ़ने बाले 6 से 14 वर्ष के दिव्यांग छात्रों के लिए विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! विकास खंड की विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय शालाओ मे अध्ययनरत बच्चों ने सामर्थ प्रतियोगिता मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ! कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया , जिसमे कुल 9 विधाओ मे छात्र– छात्राओ ने अपनी सामर्थ्य का प्रदर्शन किया गया , प्रतियोगिता मे 50 मीटर की रेस बालक–बालिका, चित्रकला प्रतियोगिता बालक–बालिका,चेयर रेस बालक – बालिका,जलेबी रेस बालक – बालिका, मेहंदी , पेंटिंग तथा गोला फेंक जैसे विधाओ मे भाग लेकर प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए ! कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा द्वारा दिए गए अपने शानदार उदबोदन मे बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि   दिव्यांगता  किसी की कमजोरी नहीं है , यदि हम विभिन्न क्षेत्रों की बात करे तो हमारे कई साथी एवं विभिन्न बच्चे विभिन्न क्षेत्रों मे दिव्यांग होने के बाद भी अपने अपने क्षेत्रों मे शानदार कार्य करते हुए अपना नाम रोशन कर रहे है , पूर्व वर्ष मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड मे भारत के विभिन्न राज्यों से दिव्यांग बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेकर गोल्ड , सिल्बर , ब्रॉज मेडल प्राप्त कर भारत का नाम  अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया , बिभिन्न शासकीय सेवाओ मे दिव्यांग अपने कार्यों का निर्वहन शानदार तरह से कर रहे है , कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवपुरी राजेश कंठान  द्वारा की गई ! बीआरसीसी बाल कृष्ण ओझा द्वारा सभी दिव्यांग छात्रों एवं पालकों को अपने उद्बोधन मे कहा कि आप पूर्ण ईमानदारी के साथ मेहनत करे एवं सभी पालक छात्रों का  सहयोग प्रदान करे तो उन्हे ऊंचाइयों तक पहुचने मे कोई नहीं रोक सकता है  विभिन्न प्रतियोगिताओ के परिणाम इस प्रकार रहे ! साथ ही कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अतिथि को बी आर सी सी शिवपुरी बाल कृष्ण ओझा द्वारा स्मृतिचिन्ह स्वरूप पोधा दिया गया एवं कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र शिवपुरी मेनगर पालिका अध्यक्ष द्वारा  पोधारोपण किया गया। गोला फेंक (बालक ) - प्रथम  कृष्ण कान्त , द्वितीय मोहित गौर , तृतीय चैतन्य बोबल 
गोला फेंक (बालिका) - प्रथम  रॉनक सिकरबार 
बालक रेस (बालक ) - प्रथम  उमेश जाटव , द्वितीय हेमंत जाटव , तृतीय मनोज जाटव 
बालिका रेस (बालिका)   -प्रथम रौनक सिकरवार, द्वितीय खुशी शाक्य , 
बालिका रेस जूनियर - प्रथम सरोज कुशवाह , द्वितीय मुजक खान , तृतीय ज्योति गुर्जर 
बालक चेयर रेस - प्रथम गुर्जर बंजारा , द्वितीय आयुष धाकड़ , तृतीय मोहित गौर 
बालिका चेयर रेस - प्रथम रॉनक सिकरबार , द्वितीय खुशी शाक्य 
चित्र कला प्रतियोगिता - प्रथम खुशी शाक्य , द्वितीय राहुल आदिवासी , तृतीय कृष्ण कान्त शाकड़ 
मेहंदी -प्रथम खुशी शाक्य , द्वितीय कल्पना रजक , तृतीय वैष्णवी शर्मा 
प्रतियोगिता मे उपस्थित सभी सहभागी छात्र छात्राओ को पुरुस्कार का वितरण मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद श्रीमती नीलम बघेल एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कंठान द्वारा किया गया , सभी बच्चों को स्वल्प आहार, भोजन एवं यात्रा देयक  दिया गया  । प्रतियोगिताओ के सफल संचालन मे अव्दूल रज्जाक ,  पवन शर्मा , सदाशिव भार्गव , अरविन्द गुप्ता , प्रदूमन भार्गव , मकसूद हुसैन एवं प्रदीप शर्मा एमआरसी , आदित्य माथुर , सुनील राठोर ,दिनेश गुप्ता , राजेश खत्री , लोकेश बोबाल , कुलदीप भार्गव , मनीषा दुबे ,एमआईएस हेमंत खटीक , कैलाश शाक्य , सचिन शर्मा , नीतेश धाकड़ अखिल  भार्गव  का विशेष योगदान रहा ,  सभी स्थान प्राप्त  छात्र –छात्राएं   दिनांक 03.12.2022  को जिला स्तरीय विश्व विकलांग प्रतियोगिता मे भाग लेंगे , कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अरविन्द सरैया द्वारा किया गया !

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129