शिवपुरी। गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल के लिए दिनांक 30/11/22 का दिन यादगार रहा। GNIS ने अपनी विद्यार्थी परिषद का चुनाव किया और अलंकरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें अभिनव सिंह हेड बॅाय, तक्षिका मंगल हेड गर्ल, नवजोत सिंह तांडी स्पोर्टस कैप्टन, श्रेयस अग्रवाल सीसीए कैप्टन, अर्पित रघुवंशी डिसिप्लिन कैप्टन, व हाउस कैप्टन, और असिस्टेंट कैप्टन भी बनाये गये। सभी सदस्यों ने अपने शिक्षकों और साथियों की मदद करने की शपथ ली है। उन्होंने उन्हें दी गई सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने और स्कूल के उत्थान के लिए काम करने का वादा किया।
अध्यक्ष श्री एम.एस. अरोरा जी ने विद्यालय की सचिव श्रीमती एस.के.अरोरा जी के साथ विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि यह नेतृत्व की ओर पहला कदम है। स्कूल के निदेशक श्री महिपाल अरोरा जी ने भी छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।प्रिंसिपल मैम ने स्कूल कैबिनेट को कर्तव्यों के बारे में समझाया और उन्हें शपथ दिलाई। सीसीए प्रभारी व समन्वयक मैम ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें