श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने वरिष्ठ भाजपा नेता तेजमल सांखला को दी शादी की 50 वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं
शिवपुरी। कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया बीते रोज शिवपुरी आई। विजय धर्म सूरी समाधि जैन मंदिर में दर्शन किए एवं जैन संतों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संतों के सानिध्य से ही जीवन को उचित दिशा प्राप्त होती है।जैन संतों से आशीर्वाद लेने के उपरांत श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तेजमल सांखला- श्रीमती रीता सांखला की वैवाहिक जीवन की 50 वी वर्षगांठ पर बधाई दी। इस अवसर पर सांखला परिवार द्वारा कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक और समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य एवं पदाधिकारी के साथ साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे जिन्होंने सांखला को शादी की 50 वीं वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कैलाशवासी श्रीमंत विजया राजे सिंधिया समारोह समिति शिवपुरी के सदस्यों ने श्री तेजमल सांखला को स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें