
धमाका फॉलोअप: राहत की खबर, एक यात्री की मौत, बाकी घायल, दुर्घटनाग्रस्त बस रामेश्वर धाम, जगन्नाथ धाम, 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर थी, जिले के मोहनगढ़, खातौरा, सजाई, अशोकनगर, ईसागढ़ के 60 यात्री थे सवार
शिवपुरी। जिले के यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्रा पर गई एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी बुधवार 18 जनवरी की सुबह सबसे पहले आपको धमाका ने दी थी। अब आपको पूरी जानकारी बता दें कि शिवपुरी जिले के अलग अलग इलाकों के लोगों को साथ लेकर ये बस रामेश्वर धाम, जगन्नाथ धाम, 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर 21 दिसंबर को गई थी। जिसमें जिले के मोहनगढ़, खातौरा, सजाई, अशोकनगर, ईसागढ़ के करीब 60 यात्री सवार थे। यात्रा पर इन सभी को खातौरा के अमृत लाल कुशवाह ने भिजवाया। इसी यात्रा के दौरान आज जब बस जिला सोलापुर तहसील मंगलबेड़ा महाराष्ट्र हाइवे पर जा रही थी तभी वह पलट गई। कारण क्लीनर को मोबाइल चार्जर देने के दौरान नजर हटने और चालक का बस से नियंत्रण खो जाने से पलटना सामने आया है। इस बात की जानकारी मोहनगढ़ के छोटे गुर्जर को मिली थी। उन्होंने बताया की ये हादसा जिला सोलापुर तहसील मंगलबेड़ा महाराष्ट्र हाइवे पर हुआ जिसमें मोहनगढ़ थाना सुरवाया तहसील व जिला शिवपुरी के कुछ यात्री भी सवार थे जिनमें से रामकुंवर बाई की मौत हुई है जबकि ग्राम मोहनगढ़ के ही बहादुर सिंह गुर्जर, जगदीश ओझा, हनवीर सिंह गुर्जर, हक्की ओझा, पार्वती गुर्जर के साथ कुछ अन्य यात्रियों के घायल होने की खबर है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें