dhamaka Big news: A passenger bus carrying pilgrims from the district overturned on Mangalbeda Highway in Maharashtra's Solapur, one passenger from Shivpuri died, five injured
जिले के अन्य कितने यात्री थे नहीं मिली जानकारी
ग्रामीणों ने की जिला प्रशासन से मदद की मांग
शिवपुरी। जिले के कुछ यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्रा पर गई एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी बुधवार 18 जनवरी की सुबह शिवपुरी आई हैं। यह बस जिला सोलापुर तहसील मंगलबेड़ा महाराष्ट्र हाइवे पर पलटने की जानकारी ग्रामीण छोटे गुर्जर से मिली हैं। उन्होंने बताया की ये हादसा जिला सोलापुर तहसील मंगलबेड़ा महाराष्ट्र हाइवे पर हुआ हैं जिसमें बस के आज सुबह पलट जाने की जानकारी सामने आई हैं। इसी बस में ग्राम मोहनगढ़ थाना सुरवाया तहसील व जिला शिवपुरी के कुछ यात्री भी सवार थे जिनमें से रामकुंवर बाई की मौत हो जाने की खबर सामने आई हैं जबकि ग्राम मोहनगढ़ के हीबहादुर सिंह गुर्जर, जगदीश ओझा, हनवीर सिंह गुर्जर, हक्की ओझा, पार्वती गुर्जर के घायल होने की खबर हैं। बता दें की उक्त ग्रामीणों के अलावा इस बस में शिवपुरी जिले के अन्य कितने यात्री हैं या और कहां के हैं ये अभी जानकारी नहीं मिली हैं। उक्त सभी यात्री बस क्रमांक up 80 ft 8283 में सवार होकर यात्रा पर निकले थे की रास्ते में हादसा हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें