Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: CMHO जैन गुस्साए, जिले के आधा सैकडा कर्मचारियों पर कारवाई, अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं की जानकारी नहीं की फीड

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
स्वास्थ्य विभाग ने की कार्यवाही, मातृ स्वास्थ्य पर एक्शन मोड में सीएमएचओ
शिवपुरी। 17 जनवरी 2022। स्वास्थ्य विभाग ने अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं से संबंधित जानकारी अपलोड करने में लापरवाही बरतने वाले आधा सैकडा कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए है। जिसके प्रतिउत्तर से संतुष्ट न होने पर पांच से सात दिवस का वेतन की काटे जाने की कार्यवाही की जावेगी।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एनएस चोहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मातृ स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीरता से कार्य कर रहा है। मातृ मृत्यु रोकने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत विकासखण्ड स्तर तक जिले से विषेषज्ञ चिकित्सकों को भेजा जा रहा है। इतना ही नही अब तो आल्ट्रासोनोग्राफी मषीन भी विकासखण्ड स्तर तक भेजी जा रही है। जिससे महिलाएं निषुल्क तकनीकि परीक्षण करा पा रही है। 
डाॅ. चोहान ने बताया कि मातृस्वास्थ्य में तेज गति से उपलब्धि प्राप्त करने की मंषा लापरवाह कर्मचारियों के कारण पूर्ण नही हो पा रही है। इसलिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन के निर्देषानुसार विकासखण्ड स्तर पर अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं से संबंधित जानकारी लक्ष्य के अनुरूप कम अपलोड करने वाले कर्मचारियों को दण्डित करने की कार्यवाही की गई है। जिसके तहत आधा सैकडा कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव तलब किए गए हैं। उनके द्वारा दिए गए जबाव से संतुष्ट न होने अथवा तीन दिवस में कार्य पूर्ण न होने पर पांच से सात दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की जावेगी। 
इन कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही
विकासखण्ड करैरा के उप स्वास्थ्य केन्द्र सेमरा से एएनएम श्रीमती मधुवाला श्रीवास्तव एवं सीएचओ दिलीप वैरागी, सिरसौद से एएनएम अभिलाषा भार्गव, अमोलपठा से एएनएम कांति कुशवाह
विकासखण्ड खनियाधांना के उप स्वास्थ्य केन्द्र लखारी से सीएचओ सुश्री संध्या भदरेचा, कालीपहाडी-चंदेरी से एएनएम श्रीमती पंचदेवी लोधी एवं सीएचओ सुश्री मनोरमा कोली, 
विकासखण्ड बदरवास के उप स्वास्थ्य केन्द्र खरैह से संविदा एएनएम श्रीमती दुर्गा मगरोलिया, बामौर खुर्द न्यू से सीएचओ संदीप चैधरी, चितारा से एएनएम श्रीमती जयश्री प्रधान एवं सिसराज ओझा
विकासखण्ड कोलारस के उप स्वास्थ्य केन्द्र कुलवारा से एएनएम श्रीमती मंजू डांडे एवं सीएचओ पंकज धाकड, रिजोदा न्यू सीएचओ देवेन्द्र दुबे एवं एएनएम श्रीमती शबनम बानो, बेहटा से सीएचओ दिनषे सैनी एवं एएनएम स्वरूपी बाथम, 
विकासखण्ड नरबर के उप स्वास्थ्य केन्द्र सोनहर से सीएचओ सुश्री रजनी मकवाने, वार्ड क्र 1,5,15 से श्रीमती टीजी विलासनी, वार्ड क्र 2,6,13 से श्रीमती पूजा असरोलिया, वार्ड क्र 4,8,12 से श्रीमती दीप्ति दुबे, वार्ड क्र 3,11,14 से पुष्पा कुषवा उप स्वास्थ्य केन्द्र थरखेडा न्यू से सीएचओ उमेष लाक्षाकार एवं एएनएम श्रीमती दीप्ति दुबे, नरौआ से सीएचओ मनीष चोहान।
विकासखण्ड पिछोर के उप स्वास्थ्य केन्द्र सलैया न्यू से एएनएम लक्ष्मी वंषकार एवं सीएचओ  सूरज मांझी, विजयपुर अलियास से एएनएम श्रीमती कांता चिडार एवं सीएचओ श्रीमती रीना राठौर, हिम्मतपुर न्यू से एएनएम श्रीमती जयश्री बडेरिया एवं सीएचओ सुश्री दीपिका धाकड, 
विकासखण्ड पोहरी के उप स्वास्थ्य केन्द्र मारोरा खालसा से एएनएम श्रीमती नूरजहां बेगम एवं सीएचओ सुश्री शिल्पी मौर्य, टोरिया न्यू से सीएचओ धर्मेन्द्र परिहार, बारोद से सीएचओ सुश्री खुशबू
विकासखण्ड सतनवाडा के उप स्वास्थ्य केन्द्र धौलागढ से एएनएम सुश्री सीमा बंसल एवं सीएचओ लोकेन्द्र गुर्जर, सकलपुर से एएनएम निरंजना खत्री एवं सीएचओ श्रीमती ज्योति माहौर।
 खजूरी से एएनएम रजनी जाटव एवं सीएचओ जुबेर खां,
शहरी क्षैत्र शिवपुरी के वार्ड क्र 20,21,25 से श्रीमती आरती कबीर, बार्ड क्र 8,9,18 से श्रीमती रागनी भटट, वार्ड क्र 4,5,13 से श्रीमती रजनी परिहार, वार्ड क्र 17,24,26 से श्रीमती देवकी कुशवाह सहित एलडीसी एमआईएस कमल बाथम, एलडीसी एमआईएस सुनील जैन, वीपीएम नरबर सोनू जैन, वीपीएम कोलारस रजनीष श्रीवास्तव, वीपीएम पिछोर पुष्पेन्द्र राय, वीपीएम बदरवास सुमन बडोले के नाम शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129