शिवपुरी। एक तरफ पार्षदों ने परिषद की बैठक बुलाने को लेकर सीएमओ को ज्ञापन दिया। तो इधर जब नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा से बात हुई तो उनका कहना था की बैठक हम पहले ही तय कर चुके हैं। 24 जनवरी को बैठक नपा परिषद भवन में सुबह होगी। जिसमें छह बिंदु शामिल हैं। परिषद का सम्मेलन बुलाने के लिए 26 पार्षदों ने दिया सीएमओ को ज्ञापन, इस खबर के लिए कीजिए क्लिक पहला बिंदु ठंडी सड़क लाडली लक्ष्मी रोड, दूसरा वीटीपी स्कूल से टोल तक रोड, सिद्धेश्वर बाणगंगा मेला, ठकुरपुरा से थीम रोड तक सड़क के साथ एक अन्य बिंदु रहेगा जिसमें आवश्यक विषय पर चर्चा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें