महामहिम राष्ट्रपति महोदय
भारत सरकार नई दिल्ली
प्रति,
द्वारा- श्रीमान जिलाधीश महोदय जिला शिवपुरी म.प्र.
सम्मानीय महोदय,
निवेदन है कि, आज देश एक विकट परिस्थिति से जूझ रहा है जिसकी ओर हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते है देश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे हैं कभी "सर तन से जुड़ा गैंग" सक्रिय होता है तो कभी लव जिहाद या जिहाद के अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आतंकित करने का षडयंत्र किया जा रहा हैं। हिंदू संगठनो, उनके कार्यकर्ताओं और हिंदू नेताओ पर हमले कर उनकी हत्या करने की कई घटनाएं सामने आई हैं 8 जनवरी 2023 को असम के करीमगंज जिले के लोविरपुरा में बजरंग दल के एक 16 वर्षीय शंभू कैरी की एक जिहादी द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई पिछले 2 वर्षो में ही बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओ की हत्या हुई है एवं 32 कार्यकर्ताओ पर हमले हुए है जो घटना अभी दिल्ली में हुई है वह भी चिंता पैदा करती है जिसमें दो हत्यारो ने एक हिंदू की निर्मम हत्या कर दी और उसके 32 टुकडे करने के बाद कहा कि उसके निशाने पर पर कई हिंदू नेता और भी है।
यह कि, आतंक फैलाने के लिए किए गए इन हमलो में दो नई रणनीतियां सामने आ रही है हमलो के लिए नाबालिगों को आगे किया जा रहा है जो बकरो की कुर्बानी और मदरसो की शिक्षा के कारण पहले से ही क्रूरता और घृणा से कूट-कूट कर भरे होते है। कई घटनाओ में उन्होंने हत्या करने वाले गैंगो को भी सुपारी दी है जैसा कि दिल्ली के हत्याकाण्ड से स्पष्ट हुआ है।
अतः आपसे निवेदन है कि:-
1. आप केन्द्र सरकार को आग्रह करें कि घृणा फैलाने व झूठे विक्टिम कार्ड खेलकर मुस्लिम समाज को भडकाने वाले मौलवियों व नेताओ पर नियंत्रण करने के लिए एक कठोर कानून बनाऐं ।
2. इन हमलों में सम्मिलित अवयस्को को वयस्क के समान माना जाए जिससे अवयस्को को मिलने वाला संरक्षण इन क्रूर हमलावरो और हत्यारो को न मिल सके।
3. हिंसा के लिए प्रेरित करने वाले तत्वविहीन नामों से सामने आते रहते हैं सिम्मी, पीएफआई, सिटीजन, फोरम आदि के केवल नाम है प्रेरक तत्व जिहादी विचारधारा है जिस पर रोक लगाने के लिए एक आवश्यक कठोर कानून बनाना चाहिए इसके लए आप कृपया केंद्र सरकार को उपयुक्त निर्देश दें।
4. घृणा का वातावरण बनान में मदरसो का बडा योगदान है उन पर नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था बननी चाहिए, यह समय की मांग है।
भवदीय
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, जिला शिवपुरी म.प्र.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें