शिवपुरी। शिवपुरी के मंगलम योग केंद्र पर अंतर राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक पवन बघेल का सम्मान कार्यक्रम रखा गया। शिवपुरी के मंगलम योग केंद्र के छात्र पिछले चार साल से वियतनाम देश में योगा सीखा रहे हैं, पवन ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया है। पवन कुछ दिन पूर्व ही भारत लौटकर आए हैं। इस कार्यक्रम में मंगलम के पदाधिकारी मंगलम सचिव राजेंद्र मजेजी, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, योग गुरु रघुवीर पाराशर जी, भरत अग्रवाल सर्वाइकल स्पेशलिस्ट वैश्य समाज प्रदेश महामंत्री, योग प्रशिक्षक मनीष राठौर, योग प्रशिक्षक राजेश प्रजापति एवं पवन बघेल की मां उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने पवन बघेल के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें