भौंती। भौंती में नवीन खेल स्टेडियम के लोकार्पण और पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्का जू ने खिलाड़ियों से कहा युवाओं की ऊर्जा और बुजुर्गो के मार्गदर्शन से ही हमारे ग्राम का विकास हो सकता है। भौंती में खिलाड़ी तो हैं पर खेल मैदान नहीं था इसलिये खेल प्रतिभाएं अपनी क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पा रहीं थीं अब आपको खेल परिसर बन गया है आप अपने प्रदर्शन से अपने गांव का नाम ऊंचा करो। कक्का जू ने सरपंच ज्योति अखिलेश विलैया से कहा आपने ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया है ग्राम के विकास के लिये आप जो भी कार्य योजना रखेंगी उसको अवश्य पूरी करने का प्रयास करेंगे । मंचासीन अतिथियों द्वारा कार्यक्रम से पूर्व खेड़ापति सरकार खेल स्टेडियम का अनावरण किया और खेड़ापति सरकार ,माता सरस्वती का पूजन किया । मंचासीन अतिथि विधायक के पी सिंह ,सरपंच ज्योति विलैया ,अखिलेश गुप्ता ,सांसद प्रतिनिधि दिवाकर अग्रवाल ,प्राचार्य यामिनी कोहली ,उपसरपंच मन्नू परिहार ,वसन्त श्रीवास्तव ,शंकर कुशवाह का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया । सरपंच ज्योति अखिलेश विलैया द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कक्काजू को इस उपलब्धि के लिये धन्यवाद दिया और आगे भी मार्गदर्शन का अनुरोध किया ।कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि दिवाकर अग्रवाल और वसन्त श्रीवास्तव मनपुरा द्वारा भी संबोधित किया गया ।आभार ग्राम पंचायत सचिव अशोक मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया ।मुख्य अतिथि कक्काजू ने 16 टीमों के क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने बाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ी भावना से खेल खेलने की प्रेरणा देते हुए जीत का आशीर्वाद दिया ।टूर्नामेंट संयोजक जोंटी ठाकुर और मिलन गुप्ता ने बताया पांच दिवसीय टूर्नामेंट में 14 पंचायतों की 16 क्रिकेट टीमें भाग ले रहीं है ।प्रतिदिन 3 मैच खेले जावेंगे ।विजेता टीम को विधायक कप के लिये पिछोर में फाइनल मुकाबला होगा ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक सहित आसपास के ग्रामीणों द्वारा भी भागीदारी की गई ।क्रिकेट प्रेमियों की स्टेडियम में खेल समाप्ति तक भीड़ लगी रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें