शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला सम्मेलन "छात्र उद्घोष" का आयोजन 21 जनवरी को गांधी पार्क मैदान में होने जा रहा है। इसमे मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया व यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी के डायरेक्टर राकेश सिंघई उपस्थित रहेंगे |
जिला संयोजक देवेश धानुक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा 21 जनवरी को गांधी पार्क मैदान में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है| मध्य भारत प्रांत के प्रत्येक जिले में जिला सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं| शिवपुरी जिले में होने वाले जिला सम्मेलन में पूरे जिले भर से 2500 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे| जिला सम्मेलन का उद्घाटन गांधी पार्क मैदान में होगा,उद्घाटन के पश्चात शिवपुरी की वर्तमान शैक्षणिक व्यवस्था पर प्रस्ताव भी इस जिला सम्मेलन में पारित किए जाएगा | यह प्रस्ताव विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जिले भर में सर्वे करके बनाया गया है| प्रस्ताव के पारित होने के बाद शिवपुरी नगर में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी | शोभा यात्रा समापन माधव चौक पर खुलामंच कार्यक्रम के साथ होगा | इस खुला मंच कार्यक्रम में शिक्षा जगत के तथा जिले के विभिन्न विषयों पर जिलेभर से आए छात्र नेताओं के भाषण होंगे| इस जिला सम्मेलन में विद्यार्थी परिषद के अधिवेशनों की झलक देखने को मिलेगी|

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें