
धमाका बड़ी खबर: उम्र पचपन की दिल बचपन का, मिलिए समाजसेवी, रक्तवीर कपिल भाटिया से आज भी करते हैं बिंदास रक्तदान
शिवपुरी। उम्र पचपन हुई तो क्या दिल बचपन का होना चाहिए। कहते हैं बचपन में हम बिना कुछ सोचे कुछ भी कर गुजरते हैं। खेलना कूदना हो पढ़ना हो या कहीं से जंप करना हो। हम ख्याल ही नहीं करते जबकि इसके विपरित हम जैसे ही बड़े होते हैं ज्यादा सोचने विचारने लग जाते हैं की ये करना हैं वो नहीं करना। लेकिन शिवपुरी नगर के जाने माने समाजसेवी कपिल भाटिया का कोई सानी नहीं। बिना शोरगुल किए मुक्तिधाम पर सालों से सेवा करती आ रही मानवता संस्था के सदस्य हों या जिला अस्पताल में सुबह चाय पिलवाना या फिर भारत विकास परिषद जेसी संस्था जिसके कपिल सद्स्य हैं उन पर हमारी बात बिलकुल सटीक बैठती हैं। यानि उनकी उम्र पचपन जरूर हैं लेकिन दिल बचपन का ही हैं। दरअसल 55 साल की उम्र में भी कपिल का रक्तदान के लिए जोश देखते हो बनता हैं। नगर के रक्तवीर कपिल भाटिया ने आज हॉस्पिटल पहुँच कर एक मरीज को रक्तदान किया। श्री कपिल, मंगलम ब्लड ग्रुप के संस्थापक सदस्य हैं। मंगलम ब्लड ग्रुप श्री कपिल भाटिया जी का आभार व्यक्त करता है और उनके मंगलमय जीवन की कामना करता है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें