शिवपुरी। (ऋषि शर्मा की रिपोर्ट) कोलारस से शिवपुरी आकर आशीष जोशी ने 3 बार थैलेसीमिया कार्तिक यादव के लिए AB+ब्लड डोनेट किया।
जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के सदस्य दूर दूर से आकर थैलेसीमिया बच्चो को ब्लड डोनेट करते है समिति के ऐसे रक्तबीर आशीष जोशी जिन्होंने अपना 3 रक्तदान कार्तिक यादव के लिए किया कार्तिक एक थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित है इन बच्चो को हर 10 दिन में ब्लड लगता है इस टाइम ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नही होने के कारण ब्लड की कमी से थैलेसीमिया बच्चो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ब्लड बैंक में इन बच्चो को ब्लड नही मिलता जब जय माई मानव सेवा समिति थैलेसीमिया बच्चो को ब्लड उपलब्ध कराती है रक्तबीर आशीष जोशी को बहुत बहुत धन्यवाद जो मेरे बोलने पर कोलारस से शिवपुरी आये ब्लड देने रक्तदान महादान।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें