शिवपुरी। अखिल भरतीय क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी की महिला इकाई द्वारा सर्दी के सीजन को देखते हुए लोहपीटा समाज के टपरो पर जाकर उन्हें कंबल वाटे गए.वितरण कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं में काफ़ी उत्साह नजर आया. लोहपीटा समुदाय के रहन सहन एवं उनकी दशा देखकर महिलाये भावुक हो गयी.भविष्य में भी उनकी मदद करते रहने का सभी महिलाओं द्वारा संकल्प लिया गया.कंबल वितरण कार्य में आकांशा राजावत साक्षी राजावत अंश राजावत निशु राजावत अनु भदौरिया पूनम चौहान वंदना राजावत पिंकी चौहान मंजू राजावत राखी राजावत एवं सदन सिंह ब्रजेश तोमर अन्नू तोमर सोनू राजावत रामपाल सिंह सिसोदिया संदीप चौहान एस के एस चौहान ने भाग लिया.








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें