
धमाका ग्रेट: गूगल की मेट्ज टीवी के विशाल शो रूम का छतरी नंबर 3 पर हुआ उदघाटन, इसी के साथ शिवपुरी वालों का हुआ ग्वालियर व्यापार मेला, दीपेश ने कहा शिवपुरी वालों के लिए खास ऑफर
शिवपुरी। जी हां इस बार ग्वालियर व्यापार मेला शिवपुरी वालों का हो गया हैं। अगर यकीन नहीं हैं तो मेले की छतरी नंबर तीन पर होकर आइए और गूगल की मेट्ज टीवी के विशाल शो रूम पर होकर आइए। ग्वालियर मेला में गूगल की मेट्ज टीवी शोरूम का उद्घाटन बीते रोज ग्वालियर व्यापार मेला छत्री नंबर 3 पर डीजीएम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोपाल झा जी के कर कमलों से हुआ। उन्होंने फीता काटकर शो रूम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गूगल की मेट्ज टीव्ही के ग्वालियर चम्बल रीजन डिस्ट्रीब्यूटर और शिवपुरी स्थित निष्का इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम के मालिक दीपेश अग्रवाल सहित कंपनी के अधिकारी मौजूद थे। बता दें की इस बार ग्वालियर व्यापार मेले में गूगल की मेट्ज टीव्ही शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ हैं। गूगल की मेट्ज टीव्ही के ग्वालियर चम्बल रीजन डिस्ट्रीब्यूटर दीपेश अग्रवाल ने बताया कि अंचल के लिए यह बड़ी सौगात है कि अब आधुनिकता के इस युग में गूगल की मेट्ज टीव्ही काफी किफायती दामों में मेला ग्राउण्ड पर लगने वाले मेट्ज शोरूम में ही मिलने लगी हैं। इसके लिए शोरूम पर पहुंचकर यहां उपभोक्ता अपनी मनपसंद मेट्ज टीव्ही का ना केवल अवलोकन कर सकते हैं बल्कि इसकी खूबियां देखने के बाद लोग अपने घर ले जाने को भी बाध्य होंगें। यहां 32इंच टीव्ही से लेकर 86 इंच टीव्ही के विभिन्न उत्पाद शोरूम में उपलब्ध हैं। साथ ही मेला ऑफर का लाभ भी ग्राहकों को दिया जा रहा हैं। 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ 0 प्रतिशत फायनेंस सुविधा भी फायनेंस कंपनी से मिल रही हैं, इसके अलावा स्पेशल मेला ऑफर में सारेगामा कंपनी का प्री डाउन लोडेड गाने के साथ फ्री साउड बार भी 10,990 का मेला ऑफर कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। आधुनिक युग की यह मेट्ज टीव्ही लोगो में काफी लोकप्रिय है और अधिक से अधिक इसे खरीदकर एक शानदार मनोरंजन का लुत्फ टीव्ही के माध्यम से आप भी उठा सकते है। मेलो में छत्री नं.3 पर उद्घाटित हो चुके गूगल की मेट्ज टीव्ही के भव्य शो रूम पर अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित दीपेश ने आमंत्रित किया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें