शिवपुरी। परिच्छा प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेन्ट सीजन-3 का आयोजन 25 जनवरी 2023 से होने जा रहा हैं। इंट्री फीस क्रिकेट टूर्नामेन्ट आयोजन 5100 रहेगी। जिसमें केवल पोहरी विधानसभा की सिर्फ 16 टीमे शामिल होंगी। मुख्य अतिथि दिलीप मुद्गल भाजपा जिला उपाध्यक्ष होंगे। विजेता टीम को _41,000 और उप विजेता टीम को _21,000/- रु.दिए जायेंगे। मैन ऑफ द सीरीज 31,00/- रु. एवं शील्ड।
नियम व शर्तें
2. प्रत्येक मैंच 12-12 ओवर का रहेगा।
3. क्वालिफाई और सेमीफाइनल मैच 16-16 ऑवर के रहेंगे।
4. जिस गाँव की टीम खेलेगी सिर्फ उसी गाँव के आधार कार्ड और समय का विशेष ध्यान रखा जायेगा। यानी पहचान पत्र के साथ खेला जायेगा सिर्फ 4 खिलाड़ी बाहर के खिलाड़ी खेल सकते हैं।
5. फाइनल मैच 20-20 ओवर का खेला जायेगा। 6. प्रत्येक पारी नई बॉल से खेली जायेगी।
7. LBW छोड़कर सभी नियम मान्य रहेंगे।
9. प्रत्येक खिलाड़ी 3-3 ओवर डालेगा।
10. मैच सुबह 10 बजे से खेला जायेगा
11. समस्त टीमों को टी-शर्ट और भोजन की व्यवस्था रहेगी।
13. कमेटी के द्वारा निर्धारित समय व दिनांक उसी पर ही मैच होगा
अन्यथा विपक्षी टीम को विजेता घोषित कर दिया जावेगा ।
आयोजक - समस्त खेल प्रेमी एवं समस्त ग्रामवासी परिच्छा
कमेटी-
राकेश धाकड़, महेश धाकड़ (सरपंच), जगदीश कुशवाह (जनपद), मस्तराम परिहार, कृष्णा धाकड़, सुशील परिहार, फिरोज खान, हजरत परिहार, कल्लू पाल, योगेश खटीक, संतोष यादव, मस्तराम धाकड़, आदिव खान (हसीन), संतोष शर्मा, बाबा जाटव, वीरू जाटव, दिलीप जाटव, अरविन्द जाटव, नरेश यादव, प्रदीप जाटव, गोलू परिहार, अन्नू यादव, धर्मवीर यादव, अनेक जाटव, नरेन्द्र सैन, हल्के ओझा, छोटू सैन, घनश्याम कुशवाह, वलबन्त परिहार, गजेन्द्र परिहार, शिवराज धाकड़,
नीतेश शाक्य, कल्लू जाटव, लल्ला नामदेव, विक्की शर्मा, मोहनी यादव, आकाश परिहार, अभिषेक बाथम, राजवीर यादव, मनीष खटीक, कल्याण जाटव, मोहित ओझा, गिरवर परिहार, पुष्पराज धाकड़, सोनू जाटव, साजन जाटव, महेन्द्र यादव, परमानन्द कुशवाह, अभिषेक सैन, बबलेश शाक्य, निर्मल परिहार, अंकेश यादव, अशोक यादव, रामनिवास कुशवाह, जीवन टापरिया, छोटू परिहार, शीशुपाल जाटव, अनिल खटीक, राजवीर परिहार, मातादीन जाटव, केशव यादव, गौरव बाथम, जसराम शाक्य
सम्पर्क सूत्र - मो. 9893841696, 7000067050, 7987115227, 9399012217, 9303616639
स्थान- परिच्छा बस स्टेण्ड, पानी की टंकी के पास, खेल ग्राउण्ड, परिच्छा जिला शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें