धमाका बड़ी खबर: निर्माणाधीन मेडिकल वेस्ट प्लांट पास करने रिश्वत मांगने वाले प्रोफेसर और सलाहकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भोपाल : Professor and consultant arrested : निर्माणाधीन मेडिकल वेस्ट प्लांट पास करने के एवज में रिश्वत मांगने वाले प्रोफेसर और सलाहकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिए गए हैं। लोकायुक्त संघठन पुलिस भोपाल ने यह बड़ी कार्यवाही की है। लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल के मैनिट संस्थान में प्रोफेसर और स्टेट एक्सपर्ट अप्रेजल कमिटी में रसायन विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक मित्तल और उनके कंसल्टेंट गोपी कृष्ण मिश्र को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियों ने बावड़िया कला निवासी प्रमिला रिछारिया से उनके शिवपुरी स्थित निर्माणाधीन मेडिकल वेस्ट प्लांट पास करने के एवज में यह 7 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बातचीत करने पर रिश्वतखोरी का सौदा डेढ़ लाख रुपए देना तय हुआ था। फरियादी प्रमिला ने 12 जनवरी को लोकायुक्त एसपी भोपाल से इस रिश्वतखोरी की शिकायत की। शिकायत का सत्यापन करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी कंसलटेंट गोपी कृष्ण मिश्र और प्रोफेसर आलोक मित्तल को रिश्वत की डेढ़ लाख रुपए राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त ने इस ट्रैप की कार्रवाई को मैनिट कैंपस में अंजाम दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें