शिवपुरी। प्रभुजी की सेवा करने के साथ ही इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की समस्त सदस्यों ने मकर संक्रांति का त्यौहार भी धूमधाम से मनाया। क्लब की सदस्य कुसुम ओझा का जन्मदिन मकर संक्रांति पर होने के कारण क्लब की समस्त सदस्य कुसुम ओझा के निवास स्थान ’मोती मेंशन’ पहुंचीं और जन्मदिन के साथ मकर संक्रांति का पर्व भी उमंग और उल्लास के साथ मनाया। क्लब की ओर से अध्यक्ष सरिता गोयल और सचिव संध्या अग्रवाल ने केक कटवाया तथा पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट किया तत्पश्चात् समस्त सदस्यों ने कुसुम ओझा के द्वारा पूर्व नियोजित स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनन्द उठाया । इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सरिता गोयल सचिव संध्या अग्रवाल के साथ दीप्ति त्रिवेदी, डॉ सुनीता गौड़, प्रिया अरोरा, सोनिया सांखला, मंजू बंसल, रेनू जैन,अमीषा जैन ,बबिता गुप्ता,शशि शर्मा और चेतना गुप्ता उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें