Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धिक्कार नपा: नवाब साहब रोड के नाले में कचरे में भड़की आग, धुएं से लोगों का घुटने लगा दम, सांसे अटकीं तो दलकल बुलवाकर बुझाई आग, लोग बोले, नपाकर्मी डालते कचरा फिर लगाते आग

बुधवार, 18 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका के कर्मचारी नगर के नालों में कचरा डालकर आग लगा देते हैं, जिससे वातावरण किस हद तक प्रदूषित हो जाता हैं उसकी नजीर आज बुधवार को देखने को मिली जब नगर के कलेक्टर कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर मोजूद नवाब साहब रोड के नाले में कचरे के आग से जोरदार धुआं उठने लगा। इस कदर की पूरे इलाके में लोगों को घुटन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आसपास के निजी अस्पताल में मरीजों की हालत बिगड़ने लगी। तब लोगों ने नगर पालिका को फोन लगाकर सूचना दी जिसके बाद मौके पर दमकल को भेजा गया जिसने कचरे में भड़की आग बनाम धुएं को बुझाया। हालाकि रोज डाले जा रहे इस कचरे की आग एक दमकल पानी से तो बुझने से रही। हम आपके लिए npa की पोल खोलती तस्वीर लेकर आए हैं। 
हर साल लाखों सफाई पर खर्च
नगर के नालों में नपा कर्मी ही नहीं लोग भी कचरा डालते हैं जिससे नाले कचरे से भर जाते हैं। भले ही आग लगा दी जाए लेकिन कचरा तो बचता ही हैं। इसके नतीजे में हर साल लाखों का खर्च नपा नालों की सफाई करवाने में करती हैं।
हर साल आती इसी जगह बाढ़ टूटी थी महल की दीवार
ये वही नाला हैं जिसमे हर साल बाढ़ आती हैं। इस बार भी आई थी तो महल की दीवार टूटी थी तब पानी निकला था। 
लोग बना रहे कचरे से cng, यहां घुटता दम
अन्य नगरों में कचरे से cng बनाई जाती हैं इंदौर में हर दिन जितनी cng लगती उतनी कचरे से बनती हैं लेकिन शिवपुरी में आज तक कचरा प्रबंधन नहीं हुआ। प्लांट तक नहीं लगा। Cng बनाने की बात तो दूर की। बल्कि नगर की नालियों, नालों को कचरा घर बनाया जा रहा हैं। 








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129