शिवपुरी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक ने यातायात सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस और उनकी टीम के साथ एक वूमंस बाइक रैली का आयोजन किया। जिसके चलते डायनामिक के सभी मेंबर्स और यातायात प्रभारी और उनकी टीम के साथ ट्रैफिक नियम और हेलमेट अवेयरनेस बाइक रैली निकाली कार्यक्रम में शिवपुरी शहर के एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल भी उपस्थित रहे।जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर इस बाइक रैली की शुरुआत की। जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुलिस सहायता केंद्र पर समाप्त हुई। उसके बाद कॉलेज स्टूडेंट्स के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गयाकार्यक्रम में जिन परिवारों के सदस्य दुर्घटना में नहीं रहे उनके परिवारों को हेलमेट दिए गए और उनकी समस्याओं को जाना गया और समझाया गया कि बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। एवं सभी पुलिस प्रभारी वर्ग के सीनियर का सम्मान जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा किया गया।
डायनेमिक टीम द्वारा यातायात सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा नियम अभियान एवं हेलमेट जागरूकता बाइक रैली निकाली गई उसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा डायनामिक टीम को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अंत में स्वल्पाहार के बाद प्रोग्राम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्ष जेसी अनु मित्तल, आईपीपी जेसी किरण उप्पल, सचिव जेसी कविता अरोरा, कोषाध्यक्ष जेसी शैलजा शर्मा, पीआर मार्केटिंग जेसी शिल्पा दुबे, नीड ब्लड कॉल जेसी मोनिका तोमर, जे सी कविता धाकड़, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा एवं सभी डायनेमिक सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें